Road Accident In Jind : ट्रक की टक्कर से पराली से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, एक युवक की मौत, चार गंभीर
घटना की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया। घटना के बाद चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया।;
जींद। गांव खटकड़ ओवरब्रिज के पास ट्रक की साइड लगने से पराली से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसके नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया। घटना के बाद चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया।
गांव सोंगल निवासी अमनदीप (23), ईश्वर, सुभाष, करमजीत, कुलदीप गांव गांगोली से ट्रैक्टर ट्राली में पराली लेकर कलायत (कैथल) की तरफ जा रहे थे। गांव खटकड़ ओवरब्रिज के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को साइड मार दी। जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसमें पांचों व्यक्ति नीचे दब गए। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला लेकिन तब तक अमनजीत की मौत हो चुकी थी। जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। सभी घायलों को राहगीरों द्वारा उपचार के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया।
घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने घायल ईश्वर की शिकायत पर फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।