करनाल : ट्राले ने टमाटरों से भरे कैंटर में मारी टक्कर, तीन की मौत

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से दिल्ली नरेला मंडी में किसान (Farmers) अपनी फसल को बेचने के लिए जा रहे थे। किसान जैसे ही रंबा के नजदीक पहुंचे तभी टमाटर की फसल से भरे कैंटर के टायर में पंचर हो गया। कैंटर चालक टायर बदल रहा था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार रेत से भरे ट्राले ने टमाटर की फसल से भरा टेम्पू को जोरदार टक्कर मार दी।;

Update: 2020-10-28 13:21 GMT

हरिभूमि न्यूज : करनाल

करनाल-इन्द्री रोड पर तेज गति से आ रहे ट्राले ने दिल्ली की ओर जा रहे टमाटरों से भरे कैंटर में जोरदार टक्कर मारी, हादसे में दो किसानों व  कैंटर ड्राइवर की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। हादसे (Accident) के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

करनाल-इंद्री रोड स्टेड हाईवे पर हादसे बढ़ रहे हैं। ओवरलोड ट्रक तेज रफ्तार से चलते हैं जिस वजह से अधिकतर हादसे होते हैं। पिछले कई सालों से अधूरे पड़े इस स्टेट हाईवे पर सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा रहे हैं। 

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से दिल्ली नरेला मंडी में किसान अपनी फसल को बेचने के लिए जा रहे थे। किसान जैसे ही रंबा के नजदीक पहुंचे तभी टमाटर की फसल से भरे कैंटर के टायर में पंचर हो गया। कैंटर चालक टायर बदल रहा था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार रेत से भरे ट्राले ने टमाटर की फसल से भरा टेम्पू को जोरदार टक्कर मार दी, दर्दनाक सडक हादसे में दो किसानों व कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक व केंटर दोनों की क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में ट्राले का चालक भी घायल बताया जा रहा है जिसका ईलाज अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पहुंचकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags: