युवती की अश्लील हरकतों से परेशान किशोरी ने किया आत्महत्या का प्रयास
किराए पर रह रही एक युवती ने मकान मालिक की 11 वर्षीय बेटी की अश्लील फोटो अपने ब्वॉयफ्रैंड को भेजी तथा किशोरी का नंबर उसे दे दिया। किशोरी के विरोध करने पर युवती ने अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।;
हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
किराए पर रह रही युवती की अश्लील हरकतों से परेशान मकान मालिक की 11 वर्षीय किशोरी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों द्वारा फांसी के फंदे से उतारने के बाद किशोरी ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद शहर थाना पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार घर में किराए पर रह रही एक युवती ने मकान मालिक की 11 वर्षीय बेटी की अश्लील फोटो अपने ब्वॉयफ्रैंड को भेजी तथा किशोरी का नंबर उसे दे दिया। किशोरी के विरोध करने पर युवती ने अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। जिससे परेशान किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। किशोरी की छोटी बहन ने उसे यह करते देखा तो घटना की सूचना तुरंत परिजनों को दी। जिस पर परिजनों ने समय रहते मौके पर पहुंचकर किशोरी की जान बचाई ।