हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, हुए और भी खुलासे

आरोपी सोनू नरेंद्र द्वारा पेपर आउट करवाने की बनाई योजना में शामिल था तथा उसने कुछ कैंडिडेट भी नरेंद्र को उपलब्ध करवाए गए थे।;

Update: 2021-08-21 12:28 GMT

हरिभूमि न्यूज. कैथल

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले में सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की टीम ने आरोपी सोनू निवासी उकलाना जिला हिसार तथा धर्मबीर निवासी मिलकपुर जिला भिवानी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोनू आरोपी नरेंद्र द्वारा पेपर आउट करवाने की बनाई योजना में शामिल था तथा उसने कुछ कैंडिडेट भी नरेंद्र को उपलब्ध करवाए गए थे। आरोपी धर्मबीर आंसर- की लेने के लिए नरेंद्र के साथ अपनी गाड़ी में गया था। उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद करके जब्त कर ली गई।

एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि इससे पूर्व शुक्रवार को नसीब निवासी गांव ब्राह्मणीवाला तथा आरोपी मुकेश निवासी थानेसर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार किया था। जो पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं। रमेश निवासी थुआ द्वारा नसीब को किसी दूसरे युवक की जगह पेपर देने के लिए बैठाया जाना था। जो नसीब द्वारा मुकेश से दूसरे युवक के आधार कार्ड पर अपनी फोटो लगवाकर फर्जी आधार कार्ड तैयार करवाया गया था। मुकेश के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त डैस्कटोप, सीपीयू तथा कलर प्रिंटर बरामद किए गए। 5 दिन के रिमांड पर लिए नजीर अहमद निवासी फरताबल पामेर श्रीनगर को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

एसपी ने बताया कि रमेश तथा नरेंद्र से पूछताछ दौरान नरेंद्र के कब्जे से पेपर लीक करवाने की योजना बनाने की वारदात में प्रयुक्त एक अन्य गाडी भी बरामद की है। सभी 6 आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हालांकि पुलिस ने मामले में एसआइटी गठित कर दी है तथा पुलिस टीम निरंतर दबिश दे रही है लेकिन आज तक भी पुलिस पेपर लीक करने वाले मुख्य सरगना तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है।

Tags: