65 लाख रुपये सहित दो लोग पकड़े, फॉरच्यून की दो पेटियों में छुपा रखे थे, देखें कहां ले जा रहे थे इतना कैश

तलाशी के दौरान जब पुलिस ने डिग्गी में रखी पेटियों को खोलना चाहा तो चालक ने अपने मालिक आशीष के आने तक पेटी न खोलने का अनुरोध किया।;

Update: 2021-06-20 08:54 GMT

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

जाटूसाना थाना पुलिस ने शनिवार रात चिलिंग प्लांट के पास फॉरच्यून की दो पेटियों में छुपाकर ले जा रही 65 लाख रुपये की नकदी के साथ क्रेटा कार के साथ कार चालक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है। भारी मात्रा में नकदी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की सूचना आला पुलिस अधिकारियों व आयकर विभाग को दे दी है। समाचार लिखे जाने तक आयकर विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई थी।

जानकारी के अनुसार रविवार अल सुबह तीन बजे जाटूसाना पुलिस थाना प्रभारी रामानंद की अगुवाई में जाटूसाना स्थित मिल्क प्लांट चिलिंग मिल के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान दादरी की तरफ से क्रेटा में सवार होकर आ रहे चालक ने पुलिस को देखकर गाड़ी को रोक लिया। आशंका होने पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तथा डिग्गी में रखी दो फॉरच्यून की पेटियां रखी मिली। जिसके बाद पुलिस चालक सहित दो व्यक्तियों के साथ गाड़ी को पुलिस थाने ले आई तथा मालिक के थाने में पहुंचने के बाद डिग्गी में रखी पेटियों से 65 लाख रुपये मिले। जिसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दो पेटियों में छुपाकर 65 लाख की नकदी कहां ले जाई जा रही थी। एसएचओ रामनंद ने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में नकदी मिलना संदेश तो पैदा करता है, परंतु राशि किस काम के लिए व कहां ले जाई जा रही थी। यह जांच के बाद ही पत्ता चल पाएगा।

चालक ने पेटी खोलने से पुलिस को रोका

तलाशी के दौरान जब पुलिस ने डिग्गी में रखी पेटियों को खोलना चाहा तो चालक ने अपने मालिक आशीष के आने तक पेटी न खोलने का अनुरोध किया। जिसके बाद फोन कर मालिक को थाने बुलाया तथा उनके पहुंचने के बाद पेटियों को खोला गया।

महंगे तेल से जोड़कर देखा जा रहा है मामला

जानकारी के अनुसार आशीष ने अलवर राजस्थान के किसी मिलर के साथ सरसों तेल के दो टैंकर का सौदा किया था। जिसके लिए फारच्यून की पेटियों में छुपाकर 65 लाख रुपए की नकदी गाड़ी में रखकर अलवर भेजी आ रही थी। आशीष ने चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति को गाड़ी में बिठाकर अपने मौजूदगी के बिना किसी को भी पेटी न खोलने देने की हिदायत दी थी। जिस कारण चालक ने पकड़े जाने पर पेटी खोलने से पहले पुलिस से अपने मालिक को बुलाने का अनुरोध किया था।

Tags: