शर्मनाक : चाचा ने भतीजी से दो साल तक किया रेप, 7 माह का गर्भ गिरवाने पहुंचे तो पुलिस ने मारी रेड, चौंकाने वाले खुलासे
भिवानी के तिगड़ाना गांव निवासी युवक रिश्ते में युवती का चाचा लगता है। रिश्तेदारी होने के नाते युवक का युवती के घर आना जाना था। लेकिन उसके युवती से संबंध बन गए और वह पिछले दो सालों से उससे दुष्कर्म कर रहा था।;
हिसार। अग्रोहा थाना के अंतर्गत एक गांव में समाज को शर्मसार करने वाली घटना में एक अविवाहिता के साथ रिश्ते में चाचा ने दुष्कर्म किया। दुष्कर्म से सात माह का गर्भ ठहरने पर अवैध तरीके से युवती का निजी अस्पताल में गर्भपात करवाया गया। पीड़िता की उम्र 19 साल है और दुष्कर्म करने वाला उसका रिश्तेदारी में चाचा लगता है। गर्भपात की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार रात को ही निजी अस्पताल पहुंची। हालांकि टीम के पहुंचने तक युवती का गर्भपात करवाया जा चुका था। युवती की हालत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवती को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया और अस्पताल संचालिका के खिलाफ थाना अग्रोहा में शिकायत दी है।
जानकारी के अनुसार, भिवानी के तिगड़ाना गांव निवासी युवक रिश्ते में युवती का चाचा लगता है। रिश्तेदारी होने के नाते युवक का युवती के घर आना जाना था। लेकिन उसके युवती से संबंध बन गए और वह पिछले दो सालों से उससे दुष्कर्म कर रहा था। उसने युवती को पहले भी 5 बार गर्भपात की दवाई दी थी। लेकिन इस बार उसे गर्भ ठहर गया। युवती के परिवार के लोगों ने समाज की शर्म से बचने के लिए युवती का समय से पहले ही गर्भपात करवाने का फैसला लिया और इसके लिए उन्होंने अग्रोहा के एक निजी अस्पताल संचालक महिला डॉक्टर से सम्पर्क किया।
महिला डॉक्टर ने अवैध गर्भपात के लिए मांगे 40 हजार
महिला डॉक्टर ने गर्भपात करवाने के लिए 40 हजार की मांग की। सौदा तय हो जाने पर युवती को परिवार के लोग शनिवार रात को अस्पताल में लेकर गए। शिकायत मिलने पर जिले के स्वास्थ विभाग की टीम ने मौके पर अस्पताल में छापा मारा तो महिला डॉक्टर युवती की डिलीवरी करवा रही थी। विभाग की टीम ने अस्पताल संचालिका से इस संबंध में कागजात दिखाने की मांग की, लेकिन वह कोई कागजात नहीं दिखा सकी। विभाग की टीम ने अस्पताल संचालिका के खिलाफ अधिनियम के तहत अग्रोहा थाना में शिकायत दी है। टीम ने अग्रोहा के निजी अस्पताल को सील कर दिया है। पुलिस केस दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है।