फरीदाबाद : केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की स्थिति अब गम्भीर रूप धारण करती जा रही है। प्रदेश में रिकवरी रेट घटकर 82.14 फीसदी पर पहुंच गया है जबकि अब 33 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं।;

Update: 2020-08-27 07:31 GMT

हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विधानसभा स्पीकर और कई मंत्री और विधायकों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। सीएम और स्पीकर का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। 

इसकी पुष्टि खुद सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ने ट्वीट करके की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  चिकित्सकों के परामर्श पर अब इलाज चलेगा। जितने भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया वह कोरोना को गंभीरता से लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।

बता दें कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब गम्भीर रूप धारण करती जा रही है। प्रदेश में बुधवार को 1323 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 16 और लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हो गई है। जबकि 900 लोग ठीक होकर अपने घर पहुंचे हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट घटकर 82.14 फीसदी पर पहुंच गया है जबकि अब 33 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं। प्रदेश में 220 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें 194 ऑक्सीजन के सहारे सांस ले रहे हैं।

Tags: