रोहतक के एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के उद्घाटन और सड़क निर्माण को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव की हरी झंडी

केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए और कहा कि आगामी 15 दिन के अंदर सड़क निर्माण के लिए भूमि हरियाणा सरकार को दे दी जाए।;

Update: 2022-01-10 12:37 GMT

रोहतक के बहुप्रतीक्षित एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के उद्घाटन और एलिवेटेड ट्रैक के नीचे सड़क निर्माण के शिलान्यास को हरी झंडी मिल गई है। फरवरी माह में किसी भी दिन ट्रैक का उद्घाटन और शिलान्यास कर दिया जाएगा, इस बारे में अंतिम तिथि पर भी जल्द ही मुहर लग जाएगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए और कहा कि आगामी 15 दिन के अंदर सड़क निर्माण के लिए भूमि हरियाणा सरकार को दे दी जाए।

एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के उद्घाटन और सड़क का निर्माण शुरू करने के विषय पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के साथ बैठक की और उनसे इस प्रोजेक्ट पर लंबी चर्चा की। केंद्रीय रेल मंत्री ने एलिवेटेड रेलवे ट्रैक की विस्तृत रिपोर्ट लेते हुए कहा कि फरवरी माह में एलिवेटेड ट्रैक का उद्घाटन कर दिया जाएगा और सड़क निर्माण का काम भी चालू हो जाएगा।

उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए और कहा कि इस प्रोजेक्ट को पूरी गंभीरता से लें। आगामी 15 दिन के अंदर सड़क निर्माण के लिए भूमि हरियाणा सरकार को दे दी जाए। उन्होंने रोहतक शहर से बाहर लाहली गांव के पास रेलवे स्टेशन पर बनने वाले गुड्स यार्ड प्रोजेक्ट पर भी सकारात्मक आश्वासन दिया और कहा कि आगामी रेल बजट में इसे शामिल किया जा रहा है। अभी रोहतक रेलवे स्टेशन पर गुड्स यार्ड्स बना हुआ है, जहां ट्रकों का आवागमन रहता है और रोहतक के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। लाहली में गुड्स यार्ड बनने के बाद लोगों को जाम से राहत मिलेगी।

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक समेत प्रदेश के दूसरे जिलों की रेल परियोजनाओं को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री से विस्तृत चर्चा की। 

Tags: