Video Viral : नवनिर्वाचित महिला सरपंच का 'तंमचे पर डिस्को', किए कई राउंड फायर, केस दर्ज

वायरल वीडियो में नवनिर्वाचित सरपंच डीजे पर गांव की दो लड़कियों के साथ नाच रही है। फेसबुक पर डाली गई वायरल वीडियो में वह दाहिने हाथ से पिस्तौल से हवा में फायर करती हुई दिखाई दे रही है।;

Update: 2022-11-17 11:50 GMT

हरियाणा के सिरसा जिले के गांव दड़बा की नवनिर्वाचित सरपंच संतोष बैनीवाल को डीजे की धुन पर हवा में फायर कर जश्र मनाना भारी पड़ गया है। पुलिस ने सरपंच संतोष के खिलाफ सरकारी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नवनिर्वाचित सरपंच एक वीडियो में डीजे पर गांव की दो लड़कियों के साथ नाच रही है। फेसबुक पर डाली गई वायरल वीडियो में वह दाहिने हाथ से पिस्तौल से हवा में फायर करती हुई दिखाई दे रही है। इस मामले में चौपटा पुलिस ने सिक्योरिटी एजेंट एएसआई सुभाष चंद्र के बयान पर केस दर्ज किया है। उसने बताया कि वह चौपटा क्षेत्र की खुफिया जानकारी रखता है। 16 नवंबर को उसके मोबाइल पर जिस पर वह फेसबुक एप चलाता है।

उस फेसबुक पर एक वीडियो आई जिसमें संतोष बैनीवाल निवासी गांव दडबा कलां दो लड़कियों के साथ डीजे पर नाचते हुये दाहिने हाथ में पिस्तोल लेकर हवा में फायर करती हुई दिखाई दे रही है। जिससे आमजन की सुरक्षा को खतरा हो सकता है, जिसकी उसने मोबाइल से एक पैन ड्राईव में वीडियो डलवाकर चौपटा थाना में पेश की। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है। एसआई सत्यवान मामले की जांच कर रहे हैं।

पुराना बताया जा रहा वीडियो

बताया जा रहा है कि यह वीडियो पुराना है। अपको बता दें कि नवनिर्वाचित सरपंच संतोष बैनीवाल पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल के भाई नंदलाल बैनीवाल की पत्नी है और गांव दड़बा की नव निर्वाचित सरपंच है। वहीं बैनीवाल परिवार का कहना है कि यह वीडियो पुराना है जो कि एक पारिवारिक समारोह का है। सफाई देते हुए बैनीवाल परिवार ने कहा कि इस वक्त तो चुनाव के कारण उनके हथियार थाने में जमा है।

Tags: