Haryana में विजिलेंस ने शराब घोटाले की जाच शुरू की

एसईटी ने जांच रिपोर्ट में जिन जिन अनियमितताओं की और इशारा किया है, उन सभी शराब मामलों की जांच और अधिक गहनता से कराने की तैयारी शुरू कर दी है।एक दिन पहले ही गृहमंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) ने तीन आईपीएस अधिकारीयों की टीम भी गठित कर दी है।;

Update: 2020-08-30 05:29 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा में हुए शराब घोटाले (Alcohol scam) में एसईटी की जांच के बाद में कार्रवाई की शुरुआत विजिलेंस (Vigilance) ने कर दी है। इस क्रम में सोनीपत शराब मामले के बाद पूरे प्रदेश में हुई शराब घोटाले पर जांच सरकार ने शुरू कर दी है।

एसईटी की रिपोर्ट पर गृह मंत्री अनिल विज की सभी सिफारिशें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मानते हुए इसे विजिलेंस को भेजने पर मुहर लगा दी थी। एसईटी ने जांच रिपोर्ट में जिन जिन अनियमितताओं की और इशारा किया है, उन सभी शराब मामलों की जांच और अधिक गहनता से कराने की तैयारी शुरू कर दी है।एक दिन पहले ही गृहमंत्री अनिल विज ने तीन आईपीएस अधिकारीयों की टीम भी गठित कर दी है। आईपीएस अफसरों की यह टीम केवल गृह विभाग पुलिस अफसरों व कर्मियों पर शिकंजा कसने का काम करेगी। प्रदेश के सभी जिलों में शराब की गड़बड़ियों की जांच करेगी। टीम में आईपीएस अधिकारी एडीजीपी कला रामचन्द्रन की अध्यक्षता में डीआईजी शशांक आनंद और एसपी गर्ग शामिल होंगे। गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि मामले में जो भी दोषी होंगे वो बख्शे नहीं जाएंगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं लॉक डाउन के दौरान मार्च महीने में आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा शराब के परमिट जारी करने के मामले में कई अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा ये नोटिस भी एसईटी की रिपोर्ट के आधार पर दिए गए हैं। वीकेंड लॉक डाउन के फैसले को बदलकर अब लॉक डाउन सोमवार और मंगलवार के दिन लगाने का फैसला सरकार ने लिया है। नए आदेशों को लेकर जानकारी देते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए ब्रेक देने के लिए ये जरुरी था। विज ने कहा कि व्यापार संगठनों ने बताया था कि शनिवार रविवार के दिन व्यापार ज्यादा होता है इसलिए फैसला बदल दिया गया है।

Tags: