लोगों ने पैसे नहीं लौटाए तो परेशान होकर व्यक्ति ने लगाई फांसी, जेब से मिला सुसाइड नोट

पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। सीन ऑफ क्राइम टीम से डॉ. जोगेन्द्र सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की तो मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ।;

Update: 2022-03-29 10:17 GMT

फतेहाबाद : अरोडवंश धर्मशाला के साथ लगती अमर कालोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में 52 वर्षीय व्यक्ति द्वारा घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने का समाचार है। मृतक के पैरों में खून और मुंह पर चोटों के निशान बताए गए हैं। इस मामले में सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस मामले में पुलिस ने मृतक व्यक्ति अकलेश की पत्नी रश्मी कालरा की शिकायत पर 6 लोगों पर उसके पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। सीन ऑफ क्राइम टीम से डॉ. जोगेन्द्र सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की तो मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ।

पुलिस को दी शिकायत में रश्मी ने कहा है कि उसकी शादी 1990 में अकलेश के साथ हुई थी। वह सिरसा में नौकरी करती है और वहीं पर रहती है जबकि उसका पति अकलेश फतेहाबाद में काम करता था और अमर कालोनी में एक किराये के मकान में रह रहा था। गत 27 मार्च को उसकी अपने पति अकलेश के साथ फोन पर बात हुई थी। अकलेश ने उसे बताया था कि उसने पवन कुमार गोदारा निवासी एमपी रोही, दिनेश कुमार चोपड़ा, गुलशन कुमार चोपड़ा निवासी धर्मशाला रोड फतेहाबाद, राजकुमार उर्फ राजू निवासी भूना रोड फतेहाबाद, अशोक स्वामी गज्जक फतेहाबाद, पवन सैनी निवासी चिन्दड़ से पैसे लेने थे लेकिन अब इन सभी ने पैसे देने से मना कर दिया है। उसने बैंक की लोन भरना है और दुकान की रिपेयर भी करवानी है। इस पर उसने कहा कि वह अगले दिन फतेहाबाद आएगी और बात करेंगे लेकिन बसों की हड़ताल के कारण वह फतेहाबाद नहीं आ सकी। इसके बाद रात को जब उसने अकलेश को फोन किया तो बात नहीं हुई और रात को उसे पता चला कि अकलेश घर में भी दिखाई नहीं दे रहा है। इसके बाद आज सुबह वह फतेहाबाद पहुंची और पड़ोसियों के साथ मकान में गई तो पाया कि उसके पति अकलेश ने गले में रस्सी से फंदा लगाकर फांसी लगाई हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी। इस पर उसने इस बारे पुलिस के सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Tags: