हरियाणा में किसानों पर दर्ज मुकदमे कब वापस होंगे ? सवाल पर क्या बोले सीएम मनोहर
सीएम ने साफ किया कि केंद्र द्वारा मुकदमे वापस लिए जाने का फैसला हुआ, तो हरियाणा में भी इस पर अमल होगा। मुख्यमंत्री ने एमएसपी पर गठित कमेटी का स्वागत करते हुए किसानों से एक बार फिर धरने समाप्त कर अपने घर लौटने की अपील की।;
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ( Cm Manohar Lal ) ने रविवार को हुई प्रेसवार्ता में एमएसपी ( msp ) संबंधी किसानों की मांग को लेकर कहा कि इस पर केंद्र की ओर से कमेटी बनाई जा रही है। उन्होंने किसान आंदोलन ( Farmers Protest ) के दौरान हरियाणा में दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने के सवाल पर कहा कि वे हालात पर नजर बनाए हुए हैं। केंद्र की ओर से जो भी दिशा निर्देश प्राप्त होंगे उसी हिसाब से अगला कदम उठाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसानों के हित में कदम उठा रही है, तीनों कृषि कानून वापस हो चुके हैं। इसके अलावा पराली जलाने के मामलों में भी किसानों पर केस दर्ज नहीं होंगे।
सीएम ने साफ किया कि केंद्र द्वारा मुकदमे वापस लिए जाने का फैसला हुआ, तो हरियाणा में भी इस पर अमल होगा। मुख्यमंत्री ने एमएसपी पर गठित कमेटी का स्वागत करते हुए किसानों से एक बार फिर धरने समाप्त कर अपने घर लौटने की अपील की और कहा कि वह कब लौटेंगे वही जानते हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी साफ कर दिया है कि एमएसपी को लेकर उनकी देश के प्रधानमंत्री मोदी ( Pm Modi ) से कोई बातचीत नहीं हुई। इस संबंध में केंद्र की ओर से एक कमेटी का गठन किया जा रहा है जिसमें कृषि वैज्ञानिक अर्थशास्त्री और किसानों की प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।