हिसार में वूमन हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज, दिग्गज बॉक्सर दिखाएंगे मुक्के का दम

इस चैंपियनशिप में हरियाणा के विभिन्न जिलों व साई केंद्र की कुल 25 टीम हिस्सा ले रही हैं। इन टीम के माध्यम से 350 महिला मुक्केबाज रिंग में अपने मुक्के का जौहर दिखाएंगी।;

Update: 2022-11-30 06:16 GMT

हिसार। यूथ बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा हिसार में आयोजित की जा रही चार दिवसीय वुमन हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह ने किया। उन्होंने मुक्केबाजों से मुलाकात करके उनका हौसला भी बढ़ाया। इस दौरान हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु, कोषाध्यक्ष कैप्टन प्रवीर गहलोत व महासचिव रविंद्र पानू एवं यूथ बॉक्सिंग एसोसिएशन हिसार के अध्यक्ष भगत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष कुक्की एवं उपाध्यक्ष एडवोकेट मनोज कुश सहित कई प्रसिद्ध खिलाड़ी उपस्थित रहे।

हरियाणा बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविंद्र पानू एवं यूथ बॉक्सिंग एसोसिएशन हिसार के उपाध्यक्ष मनोज कुश ने संयुक्त रूप से बताया कि हिसार के जाट कॉलेज के फुटबॉल मैदान में 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक थर्ड इलाइट वुमन हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। इस चैंपियनशिप में कई ओलंपियन मुक्केबाज एवं एशियन व कॉमनवेल्थ विजेता महिला बॉक्सर हिस्सा ले रही हैं। बहुत से अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ी भी मुक्केबाजों का हौसला बढ़ाने के लिए उपस्थित रहेंगे। इस चैंपियनशिप में हरियाणा के विभिन्न जिलों व साई केंद्र की कुल 25 टीम हिस्सा ले रही हैं। इन टीम के माध्यम से 350 महिला मुक्केबाज रिंग में अपने मुक्के का जौहर दिखाएंगी। इस चैंपियनशिप में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर महिला मुक्केबाज नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करेंगी। प्रतियोगिता को दो सत्र में बांटा गया है। मार्निंग व इवनिंग सेशन में अलग-अलग वेट कैटेगरी के बॉक्सर रिंग में उतरकर बाउट करेंगी।

Tags: