Drinking Water Crisis : हिसार में पेयजल समस्या को लेकर महिलाएं डंडे लेकर सड़क पर उतरी, जाम लगाया
जाम की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन क्षेत्रवासी समस्या का हल नहीं होने तक जाम नहीं खोलने की बात पर अड़े थे।;
हिसार : पेयजल समस्या से परेशान पड़ाव चौक के लोग सड़कों पर उतर आए। हाथों में डंडे लिए महिलाओं ने रोड जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि करीब ढाई तीन महीनों से उनके एरिया में दूषित पेयजल की सप्लाई की जा रही है। इस बारे में विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन समस्या जस की तस है।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि पड़ाव में 3-4 गलियां है जहां पर सीवरेज का गंदा पानी मिक्स होकर पेयजल सप्लाई के साथ घरों में आ रहा है। पानी में इतनी दुर्गंध आती है कि पीना तो दूर वह दूसरे कामों में भी यूज करने लायक नहीं है। जाम की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन क्षेत्रवासी समस्या का हल नहीं होने तक जाम नहीं खोलने की बात पर अड़े थे।
इस दौरान नगर पार्षद डॉ उमेद खन्ना भी लोगों के बीच पहुंचे और उनकी मांग का समर्थन किया । उधर पुलिस ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर उन्हें मौके पर आकर समस्या का हल करवाने की बात कही है।