Yamunanagar : हथियारों के बल पर दिनदहाड़े ज्वैलर्स के शाेरुम में लूट का प्रयास

  • आरोपियों ने वारदात के समय किए 3-4 फायर
  • ज्वैलर्स संचालक की मुस्तैदी से एक आरोपी पकड़ा, 3 हुए फरार
;

Update: 2023-11-08 13:11 GMT

Yamunanagar : शहर के मेन बाजार स्थित यमुना ज्वैलर्स शोरूम में बुधवार को ग्राहक बनकर घुसे चार लूटेरों ने हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। गहने खरीदने का बहाना बनाकर बदमाशों ने शोरूम संचालक पर पिस्टल तान दी। संचालक जितेंद्र वर्मा ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि तीन मौके से भागने में कामयाब हो गए। हाथापाई में आरोपी ने पिस्टल का बट उनके चेहरे पर मार दिया। बदमाशों ने शोरूम के अंदर तीन से चार फायर भी किए। लेकिन गोली किसी को लगी नहीं। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। उधर, गोली चलने की घटना से दुकानदारों में दहशत का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक शहर के रेलवे स्टेशन यमुनानगर मार्ग पर यमुना ज्वैलर्स का शोरूम है। शोरूम के संचालक जितेंद्र वर्मा बुधवार दोपहर अपने स्टाफ के साथ शोरूम में मौजूद थे। तभी दो बदमाश ग्राहक बनकर शोरूम में घुस गए। वह शोरूम में गहने खरीदने का नाटक करने लगे। तभी दो और बदमाश शोरूम के अंदर घुस गए। इसी दौरान मौका पाकर एक बदमाश ने जितेंद्र वर्मा पर पिस्टल तान दी। जितेंद्र वर्मा पिस्टल को देख कर भांप गए कि कोई गड़बड़ होने वाली है। इसलिए वह तुरंत बदमाश पर लपक पड़े और उसे पकड़ लिया। तभी बदमाश ने खुद को छुड़ाने के लिए उनके चेहरे पर पिस्टल का बट मार दिया, जिससे जितेंद्र वर्मा जख्मी हो गए। इसके बावजूद उन्होंने बदमाश को नहीं छोड़ा।

इसी दौरान आरोपियों ने शोरूम में तीन से चार फायर किए। मगर गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी। एक आरोपी को पकड़ लिया गया, जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपियों की संख्या छह थी। उनमें से चार शोरुम में वारदात को अंजाम देने में शामिल रहे और दो साथी शोरूम के बाहर खड़े रहे। पुलिस सीसीटीवी खंगालने में लगी हुई है। मौके से पुलिस ने ज्वैलर्स शोरुम के बाहर से दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।  मौके पर पहुंचे थाना शहर यमुनानगर एसएचओ जगदीश चंद्र व एफएसएल की टीम भी शाम तक जांच करने में लगी रही। 

यह भी पढ़ें - Kaithal : किशोरी की फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी, मांगे 5 लाख रुपए



Tags: