Yamunanagar : वीजा स्टडी सेंटर पर बाइक पर सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग
- गोलियां चलने से वीजा स्टडी सेंटर में मचा हड़कंप, 6 राउंड फायर में टूटे शीशे
- फायर करने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर हुए फरार
;
Yamunanagar : शहर के ताऊ देवी लाल कॉम्पलेक्स स्थित वीजा स्टडी सेंटर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंधाधूंध फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन स्टडी सेंटर के कांच के शीशे टूट गए। गोलियां चलने से वीजा स्टडी सेंटर में हड़कंप मच गया। छह राउंड फायर करने के बाद बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किय, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया। सीएम का कार्यक्रम होने के बाद भी शहर में आरोपी घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए।
जानकारी अनुसार विष्णुनगर निवासी मनोज उर्फ मोंटी ने बताया कि उसका ताऊ देवी लाल कॉम्पलेक्स में वीजा स्टडी सेंटर है। शनिवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे सेंटर के अंदर स्टाफ बैठा हुआ था। तभी दो बदमाश आए और उनमें से एक के हाथ में पिस्टल थी। जैसे ही वह अंदर घुसे, उन्होंने काउंटर पर बैठी स्टाफ को गुड मार्निंग कहा। इसके बाद चपरासी नमन उठा और उनसे पूछने लगा कि क्या काम है। इतने में एक बदमाश ने दो राउंड फायर जमीन पर मारे, जिससे दहशत फैल गई। फायरिंग की आवाज सुनकर स्टाफ वहां से अंदर की ओर भागा। बदमाशों ने तीन राउंड फायर केबिन पर किए, जिससे कांच टूट गया।
हालांकि केबिन में उस समय कोई नहीं था। इसके बाद बदमाश बाहर भागे और एक राउंड फायर बाहर से कांच पर किया, जिसके बाद यह बाहर खड़े अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर फरार हो गए। फायरिंग से स्टाफ के कर्मचारी दहशत में है। गोलियां चलने की आवाज सुनकर अन्य दुकानदार भी बाहर आ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने मौके से जरूरी सबूत जुटाए। बाद में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। उधर, शहर थाना प्रभारी पृथी सिंह का कहना है कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Jhajjar : लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या, खून से लथपथ पड़ा मिला शव