Yamunanagar : रोमानिया भेजने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी

  • पैसे वापस मांगने पर युवक को मिली जान से मारने की धमकी
  • पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ किया धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज
;

Update: 2023-10-19 11:51 GMT

Yamunanagar : गांव सभापुर निवासी गुरप्रीत सिंह को रोमानिया भेजने के नाम पर उसके भाई कमल कुमार से तीन लाख 62 हजार रुपए ठग लिए। आरोप गांव बरसान निवासी आशीष पर लगा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी अनुसार गांव सभापुर निवासी कमल कुमार ने बताया कि बरसान निवासी आशीष उसके साथ एक कंपनी में काम करता था। उसका भाई गुरप्रीत सिंह विदेश जाना चाहता था। यह बात उसने आशीष को बताई। आशीष उसे कहने लगा कि वह पहले विदेश गया था। वह उसके भाई को रोमानिया में दो साल के वीजा पर भेज सकता है। इसके लिए आरोपी ने उसके भाई की दो फोटो, दस्तावेज और अलग अलग कर तीन लाख 62 हजार रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद आरोपी ने उसे एक वीजा, कॉन्टेक्ट बेस का फार्म, एक चेक और टीआरसी का फार्म दिया। जब उसने अपने स्तर पर इन कागजात की जांच कराई तो ये फर्जी निकले। जब उसने इस संबंध में आरोपी से बातचीत की तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। भाई को विदेश न भेजने पर जब उसने आरोपी से अपने रुपए वापस मांगे तो उसने देने से इनकार कर दिया और दोबारा रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - CM Khattar के निर्देश : ग्रुप-डी सीईटी परीक्षा के सफल संचालन के लिए कड़े इंतजाम




Tags: