यमुनानगर में पीट-पीटकर युवक की हत्या, नग्न हालत में खेत में मिला शव
मृतक के शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसे बंधक बनाकर पीटा गया है, क्योंकि उसके गले में कपड़ा डालकर गन्ने से बांधा गया था। शरीर पर पीटने के निशान साफ दिखाई दे रहे थे।;
हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर
जिले के गांव प्रतापनगर के नजदीक गन्ने के खेत में शुक्रवार देर शाम 35 वर्षीय एक युवक का शव नग्न हालत में मिला है। शव गन्ने से बंधा हुआ था। मृतक के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान मिले हैं। जिसे देखकर आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उसके साथ क्रुरता से मारपीट कर हत्या की है। मामले का पता लगते ही सीन आफ क्राइम की टीम पहुंची और सबूत जुटाए। आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने मृतक की पहचान बांबेपुर निवासी नाजिम के रूप में की है। मौके पर बांबेपुर निवासी ग्रामीण इस्लाम व अलीशेर ने बताया कि नाजिम मेहनत मजदूरी करता था। वह नमाजी था और पांचों वक्त की नमाज अदा करता था। उसका गांव में किसी के साथ कोई विवाद भी नहीं था।
पीट-पीटकर की गई हत्या
नाजिम के शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसे बंधक बनाकर पीटा गया है, क्योंकि उसके गले में कपड़ा डालकर गन्ने से बांधा गया था। शरीर पर पीटने के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। मामले की जांच कर रहे प्रतापनगर थाना प्रभारी लज्जा राम ने बताया कि शव पर चोटो के निशान मिले हैं। जिससे आशंका है कि उसकी किसी ने पीट पीट कर हत्या कर दी। बहरहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया गया। शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।