हरियाणा : सुबह युवती को होटल में ले गया युवक, दोपहर को गला रेतकर फरार
युवती की हालत अब खतरे से बाहर है, मगर वह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। अभी यह पता नहीं लग पाया है कि युवक ने किस हथियार से युवती का गला काटा। होटल के कमरे में भी हथियार नहीं मिला है।;
फरीदाबाद। एनआइटी-5 ई रेलवे रोड पर होटल के कमरे में ठहरे युवक ने धारदार हथियार से साथी युवती का गला काटकर घायल कर दिया। वारदात के बाद युवक मौके से फरार हो गया। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। लडक़े की आइडी में उसका नाम यश अग्रवाल निवासी एसजीएम नगर है।
होटल स्टाफ के मुताबिक युवक और युवती पैदल होटल पहुंचे थे। दोनों ने सोमवार सुबह 9.32 बजे ढाई हजार रुपये में रूम बुक कराया था। दोपहर करीब 2 बजे युवक तेज-तेज कदमों से होटल से निकल गया। उसके जाने के बाद होटल स्टाफ ने देखा कि युवती लहूलुहान अवस्था में कमरे के बाहर गैलरी में खड़ी होकर चिल्ला रही थी। उसके गले पर धारदार हथियार से काटे जाने का निशान था। उसने दोनों हाथों से अपना गला पकड़ा हुआ था। स्टाफ को देखकर वह वहीं गिर पड़ी। होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। एनआइटी-5 थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर युवती को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।
एनआइटी-5 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयबीर ने बताया कि युवती की हालत अब खतरे से बाहर है, मगर वह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। अभी यह पता नहीं लग पाया है कि युवक ने किस हथियार से युवती का गला काटा। होटल के कमरे में भी हथियार नहीं मिला है। युवती यहां एनआइटी-5 में अपने मामा के पास रहती है और एक फैक्ट्री में नौकरी करती है। उसके माता-पिता रामपुर सिटी यूपी में रहते हैं। पुलिस का कहना है कि युवती के बयान लेकर आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।