सांसद निवास के बाहर यूथ कांग्रेस ने चूल्हा जलाकर जताया रोष

इस दौरान यूथ कांग्रेस (Youth Congress) पदाधिकारियों से बातचीत के लिए आए सांसद के प्रतिनिधि को भी चूल्हा व गोबर के उपले दिए गए।;

Update: 2022-04-23 10:50 GMT

सिरसा। लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल( MP Sunita Duggal) द्वारा कुछ दिन पूर्व गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर पूछे गए सवाल पर दिए गए जवाब के विरोध में यूथ कांग्रेस Youth (Congress) ने शनिवार को सांसद आवास के बाहर मिट्टी के चूल्हे उपले से जलाकर प्रदर्शन कर रोष जताया गया।


इस दौरान यूथ कांग्रेस पदाधिकारियों से बातचीत के लिए आए सांसद के प्रतिनिधि को भी चूल्हा व गोबर के उपले दिए गए। इस मौके पर नवदीप कंबोज व मनोज टाक ने संयुक्त रूप से कहा कि महंगाई सुरसा की तरह लगातार मुंह फैलाई जा रही है, लेकिन सरकार व सरकार के नुमाइंदे बजाय महंगाई पर लगाम लगाने की बजाय उलूल-जुलूल बयानबाजी कर जनता के सिरदर्द को और बढ़ा रहे हैं। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि सांसद का गोबर गैस प्लांट लगाने का ब्यान हास्यास्पद है, क्योंकि गोबर गैस प्लांट लगाना हर आदमी के बस की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई ने आमजन को बुरी तरह से त्रस्त कर दिया है। आम आदमी के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो गया है। कंबोज ने कहा कि सांसद ने अपने बयान पर सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगी तो उनका विरोध लगातार यूथ कांग्रेस द्वारा जारी रहेगा।


इस मौके पर हरियाणा प्रदेश सचिव संजय नायक, हरियाणा प्रदेश सचिव रवि विनायक, जिला सचिव कमल कांटीवाल, जिला सचिव कपिल सरावगी, रानियां विधानसभा अध्यक्ष छतरपाल बोयल, ऐलनाबाद विधानसभा अध्यक्ष गजेंद्र औलख, कालांवाली विधानसभा अध्यक्ष जर्मन सिंह, सिरसा विधानसभा अध्यक्ष पंकज शर्मा, हरियाणा प्रदेश किसान कांग्रेस महा सचिव अमन खोसा व वरिंदर रंधावा, समन बराड़, राजन नंदा, मदन बोयल, पंकज भूना, सतनाम सिधु, लवली सिधु, मलकीत खोथ, अमनदीप, रमी नढ़ा सीकरी, हनी सपरा, जोंटी सेतिया, अंग्रेज सिंह, अन्नू पीटर, विकास टाक सहित अन्य उपस्थित थे। 

Tags: