Rewari : जेएलएन में डूबा युवक, गांव बिसावा में नहर के पास मिली चप्पल
सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने नहर में पानी कम करवाकर पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से युवक की तलाश शुरू की, परंतु उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।;
हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
गांव लुखी निवासी 38 वर्षीय युवक अनिल पुत्र सत्यप्रकाश बुधवार को जवाहर लाल नेहरू कनाल में डूब गया। गांव बिसावा में नहर के पास युवक की चप्पल मिलने से यह आशंका व्यक्त की जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अनिल मंगलवार रात ठीक-ठाक सोया था, परंतु सुबह अपनी चारपाई पर नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों ने आसपास उसकी तलाश शुरू की, परंतु कहीं कोई सुराग नहीं मिला। तलाशी के दौरान गांव बिसावा में नहर के पास चप्पल मिली। जिसके बाद अनिल के नहर में डूबने की आशंका के चलते मामले की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई। सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने नहर में पानी कम करवाकर पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से युवक की तलाश शुरू की, परंतु अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।