कौशल रोजगार पोर्टल से मिलेगा युवाओं को करियर बनाने का अवसर

युवाओं को पोर्टल के माध्यम से हरियाणा के सरकारी विभाग, निगम, बोर्ड, विश्वविद्यालय व अन्य सरकारी संस्थानों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके लिए प्रार्थी को पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।;

Update: 2022-01-16 05:35 GMT

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

युवाओं के कौशल विकास के लिए सरकार द्वारा कौशल रोजगार निगम पोर्टल लांच किया गया है। जिसमें युवाओं को कैरियर संबंधी जानकारी दी जाएगी। डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि युवाओं को पोर्टल के माध्यम से हरियाणा के सरकारी विभाग, निगम, बोर्ड, विश्वविद्यालय व अन्य सरकारी संस्थानों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके लिए प्रार्थी को पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। जिसमें परिवार पहचान पत्र सहित जरुरी दस्तावेज होने अनिवार्य है।

डीसी ने बताया कि इस प्रणाली पर रखे गए कर्मचारियों को इपीएफ, ईएसआई सभी सुविधाओं का लाभ भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये नियुक्तियां मेरिट के आधार पर की जाएगी तथा सभी योग्य युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

बता दें कि हरियाणा सरकार ने सभी नियुक्तियां करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम की स्थापना की है जो पहले आउटसोर्सिंग नीतियों के तहत की जा रही थी।

Tags: