Bhopal News: राजधानी में हादसा ऑटो और कार की आमने-सामने भिड़ंत,महिलाएं हुई घायल
बताया जा रहा है कि हादसा गांधीनगर थाना क्षेत्र के अब्बास नगर में हुआ है जानकारी के मुताबिक एक ऑटो और कर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई ऑटो में बैठे महिलाएं और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं हादसे के दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को कॉल बुलाया।;
Bhopal News: भोपाल। राजधानी भोपाल में आज दिन हादसे होते रहते हैं लगातार हादसों के बाद भी कोई सबक नहीं ले रहा है आज एक बार फिर राजधानी भोपाल के गांधीनगर क्षेत्र में एक हादसा हो गया इस हादसे में महिलाओं के घायल होने की बात सामने आ रही है बताया जा रहा है कि हादसा गांधीनगर थाना क्षेत्र के अब्बास नगर में हुआ है जानकारी के मुताबिक एक ऑटो और कर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई ऑटो में बैठे महिलाएं और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं हादसे के दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को कॉल बुलाया। इसके बाद मामले की जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी गई बताया जा रहा है की कुल चार महिलाएं और ऑटो ड्राइवर इस हादसे का शिकार हुई है दो महिलाएं गांधीनगर की रहने वाली हैं वही तो और महिलाएं बैरागढ़ निवासी बताई जा रही हैं।
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।