MP NEWS: सीएम शिवराज आज 4 लाख 60 हजार विद्यार्थियों को देंगे साइकिल की सौगात, सिंगल क्लिक से राशि करेंगे ट्रांसफर
इस वर्ष 4 लाख 60 हजार विद्यार्थियों के खातें में सायकिल क्रय के लिए 207 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की जाएगी। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार, विधायक कृष्णा गौर एवं विभागीय अधिकारी सहित अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण भी किया जाएगा।;
भोपाल : मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज प्रदेश आज प्रदेश के 4 लाख 60 हजार विद्यार्थियों को साइकिल की सौगात देने जा रहे है। जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। यह सौगात 6वीं से 9वीं तक के छात्र-छात्राओं को दी जाएंगे। बता दें कि अक्सर गांव देहात के बच्चे चलकर दूर दराज से स्कूल पहुंचते है। जिसको देखते हुए सीएम ने साइकिल देने का फैसला लिया। पहले सरकार द्वारा छात्र और छात्रों को साइकिल दी जाती थी,लेकिन अब उन्हें साइकिल की पूरी राशि दी जाएगी। ताकि बच्चे अपनी पसंद की साइकिल खरीद सके।
207 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की जाएगी
इस वर्ष 4 लाख 60 हजार विद्यार्थियों के खातें में सायकिल क्रय के लिए 207 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की जाएगी। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार, विधायक कृष्णा गौर एवं विभागीय अधिकारी सहित अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण भी किया जाएगा। इसके साथ ही शिवराज सरकार 17 अगस्त को भोपाल के भेल (बरखेड़ा) में 81 करोड़ 12 लाख की लागत राशि से बनने वाले सीएम राइज शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन का भूमि-पूजन करेंगे।
इन्हे मिलता है योजना का लाभ
योजना के तहत छठवीं के बच्चे को 18 इंच जबकि नौवीं के बच्चे को 20 इंच की साइकिल उपलब्ध कराई जाती है। निशुल्क साइकिल वितरण योजना की शुरुआत में एक से दूसरे गांव को जाने वाले छात्र छात्राओं को साइकिल देने का प्रावधान किया गया था। साइकिल केवल उन्हीं बच्चों को दी जाएगी। जिनके गांव के बीच की दूरी कम से कम 2 किलोमीटर हो। जिनके बीच की दूरी 2 किलोमीटर से कम होगी। वहां के बच्चों को साइकिल का वितरण नहीं किया जाएगा।
शिवराज सरकार 23 अगस्त को देगी स्कूटी का पैसा
साइकिल वितरण योजना 2004-05 से चल रही है. इस योजना के तहत गांव के शासकीय विद्यालयों के कक्षा 6 और 9 में अध्ययनरत उन छात्र-छात्राओं को राशि दी जाती है, जिनके गांव में शासकीय माध्यमिक/हाईस्कूल संचालित नहीं है. उनको पढ़ाई करने के लिए दूसरे गांव या शहर जाना पड़ता है. इस साल चार लाख 60 हजार छात्र-छात्राओं के खातों में साइकिल खरीदने के लिए 207 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की जाएगी. सरकार प्रत्येक विद्यार्थी के खाते में 4500 रुपये डालेगी. वहीं 23 अगस्त को सरकार की तरफ से स्कूल में टॉपर छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी खरीदने के लिए 90 हजार रुपये की राशि दी जाएगी.