माँ-बेटों ने की शराबी पति की पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला और उसके बेटे लाठी और डंडो से भी एक शख्स की पिटाई कर रहे हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि इसकी शराब पीने की आदत से परेशान थे। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-05-14 11:30 GMT

मैहर। मध्यप्रदेश के मैहर के एक गांव में माँ-बेटों ने मिलकर शराबी पिता की जमकर पिटाई की। इस पिटाई में यह शख्स लहूलुहान हो गया। बताया जा रहा है कि इस शख्स के शराब पीने की आदत से घर वाले परेशान थे। जब हालत बर्दाश्त से बाहर हो गये तो उन्होंने यह कदम उठाया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक मामला मैहर के इटमा गांव का है, जहां माँ और बेटों ने मिलकर शराबी पिता की जमकर पिटाई की है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला और उसके बेटे लाठी और डंडो से भी एक शख्स की पिटाई कर रहे हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि इसकी शराब पीने की आदत से परेशान थे। लगातार परेशानियों का सामना करने कब बाद परिवारजनों ने यह फैसला लिया।

घटना के दिन भी वह शराब के नशे में घर पहुंचा और विवाद शुरू कर दिया। इसके बाद महिला और उसके बेटों ने सबक सिखाने के लिए उसकी जमकर पिटाई की। इस पिटाई का किसी ने वीडियो बना लिया अब यह वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Tags: