युवक के साथ साधु ने किया कुकर्म बेहोशी की दवा देकर किया गंदा काम

Update: 2023-06-08 13:37 GMT

Guna News : मध्यप्रदेश के गुना जिले के मधुसूदनगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक युवक को एक साधु ने दुध में बेहोशी की दवा देकर उसके साथ कुकम किए जाने का मामला सामने आया है। युवक ने साधु पर आरोप लगाया है कि साधु ने दूध में कुछ मिलाकर उसको पिया दिया था, इसके बाद वह बेहोश हो गया। युवक का आरोप है कि साधु ने उसके साथ गंदा काम किया है। पुलिस ने मामले में साधु के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

खबरों के अनुसार मधुसूदनगढ़ में रहने वाले एक युवक ने बताया है कि वह जम्मू में वैष्णो देवी की यात्रा करता रहता है। 30 अप्रैल को उसे प्रेम भूषण दास महाराज मिले थे। साधु ने उसे गुढाल सरकार में लगने वाले मेले में आने को कहा था। इसके बाद वह अगले दिन की शाम को गुढाल मंदिर पहुंच गया। जहां महंत ने मुझे खाना खिलाया और सोने के लिए बिस्तर लगा दिया।

पीड़ित युवक ने आगे बताया कि साधु ने मुझे एक ग्लास दुध पीने को दिया। दूध पीने के कुछ ही देर बाद वह बेहोश हो गया। जब मुझे होश आया तो मुझे लगा की महाराज ने मेरे साथ गलत काम किया है। जब मैने महाराज को बोलो की ऐसा क्यों किया तो वो बोले की ऐसा चलता रहता है।

युवक ने बताया की जब वह वापस बामौर आया तो वह साधु की शिकायत करने थाने गया, लेकिन बाबा प्रेमभूषण दास मुझे वहां से अपनी बातों मे लगाकर शिवपुरी ले गया, जहां उसने मुझे डराने और धमकाने की कोशिश की, साधु ने मुझसे कहा की अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो जान से मार दूंगा। इसके बाद उसने किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन एक दिन उसने हिम्मत करके अपने पिता को सारी बात बताई तो उसकी शिकायत 181 पर कर दी। इसके बाद पुलिस थाने में साधु के खिलाफ मामला दर्ज कराया। 

Tags: