Punjab Encounter: पंजाब पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुए बदमाश
Encounter In Punjab: पंजाब के मोहाली से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मोहाली में पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़ हुई है। जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ के दौरान एक गैंगस्टर को गोली लग गई है, जिससे वह घायल हो गया है।;
Encounter In Punjab: पंजाब पुलिस इन दिनों गैंगस्टरों के खिलाफ एक्शन मोड़ में दिख रही है। राज्य से एनकाउंटर की लगातार खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच मोहाली से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मोहाली में पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़ हुई है। जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ के दौरान एक गैंगस्टर को गोली लग गई है, जिससे वह घायल हो गया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 2 गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर लिया है।
गैंगस्टरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार्रवाई पुलिस ने कुराली में कांग्रेस लीडर के घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में की है। पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ खरड़ नजदीक दाऊ माजरा में हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि 3 गैंगस्टर खरड़ नजदीक दाऊ माजरा में छुपे हैं। जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची, तो पुलिस ने इन्हें सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो एक गैंगस्टर घायल हो गया। इस दौरान पुलिस ने 2 गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर लिया है।
मोहाली एसएसपी का बयान
इस बीच मोहाली के एसएसपी संदीप गर्ग ने मामले पर बयान दिया है। मीडिया से बातचीत में एसएसपी ने बताया कि कई मामलों में वांछित अंबाला के नारायणगढ़ के रहने वाले दो आरोपियों- बृजपाल और प्रदीप उर्फ शांति को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। वे यहां एक प्रॉपर्टी डीलर पर गोलियां चलाने आए थे। पुलिस ने उन्हें अपनी मोटरसाइकिल रोकने के लिए कहा, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में वे घायल हो गए और उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें:- Amritsar Encounter: गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में मारा गया अमृतपाल सिंह, एक अधिकारी भी घायल