अंकिता भंडारी हत्याकांड में नया मोड़, पिता ने वकील पर दोषियों को बचाने का लगाया आरोप

Ankita murder case: अंकिता भंडारी हत्याकांड अब एक नया मोड़ ले लिया है। इस बार अंकिता भंडारी के पिता ने सरकारी वकील पर आरोप लगाते हुए कहा कि वकील आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी लिए वे उनके बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। आइये जानते हैं पूरा मामला...;

Update: 2023-06-03 04:26 GMT

Ankita murder case: उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में अंकिता के पिता ने सरकारी वकील पर आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है। अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी का कहना है कि हत्याकांड की पैरवी कर रहे सरकारी वकील केस को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। क्योंकि इसी मामले में एक गवाह विवेक आर्य द्वारा 4 मई को अपने बयान में कहा गया था कि अंकिता के हत्या के पहले पुलकित आर्य के द्वारा उसके साथ दुराचार किया गया था। इसी को लेकर अंकिता के पिता ने दावा किया है कि सरकारी वकील ने बयानों को तोड़ मरोड़ कर दर्ज किया है।

इसी को लेकर अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने सरकारी वकील पर आरोप लगाते हुए एक पत्र जिलाधिकारी को लिखा है। इसमें कहा गया है कि सरकारी वकील अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं, इसलिए 5 जून तक उनको इस मामले से हटाया जाए। अंकिता के पिता ने पत्र में यह भी लिखा कि अगर इस मामले से 5 जून तक सरकारी वकील को नहीं हटाया जाता है, तो वो ग्रामीणों के साथ 6 जून को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर धरना देंगे। इस मामले की अगली सुनवाई 9 जून को होने वाली है। इसके बाद पौड़ी के जिलाधिकारी आशीष कुमार चौहान ने बताया कि शिकायत पत्र पर उपजिलाधिकारी से उचित रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलते ही उसपर जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

क्या है मामला

18 सितंबर 2022 को उत्तराखंड के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की चिला नहर में फेंक कर हत्या कर दी गई थी। जांच के बाद पुलकित आर्य समेत उसके दो साथियों को इस घटना में शामिल पाया गया था और सभी आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया था। इस मामले में कई खुलासे हुए जिसमें पता चला कि अंकिता भंडारी वहां आने वाले वीआईपी लोगों को अतिरिक्त सेवा देने को कहा जाता था।

Also Read : Uttarakhand Accident: हरिद्वार में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस,2 की मौत 40 घायल 

Tags:    

Similar News