Dehradun: बच्चे के गले में कुत्ते का पट्टा फंसा, मौके पर हुई मौत
देहरादून (Dehradun) में खेल-खेल में कार्तिक नामक बच्चे ने कुत्ते का पट्टा (Dog collar) अपने गले में डाल दिया। इससे उसका गला कस गया और बच्चे की मौत (Death of child) हो गई। इस दौरान उसकी छोटी बहन ने उसे बचाने की कोशिश की, परंतु वो असफल रही। पुलिस (Police) पूरे मामले की जांच कर रही है।;
देहरादून (Dehradun) में खेल-खेल में कार्तिक नामक बच्चे ने कुत्ते का पट्टा (Dog collar) अपने गले में डाल दिया। इससे उसका गला कस गया और बच्चे की मौत (Death of child) हो गई। इस दौरान उसकी छोटी बहन ने उसे बचाने की कोशिश की, परंतु वो असफल रही। उसने अपने भाई को बचाने के लिए पड़ोसियों की मदद ली। परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बच्चा दम तोड़ चुका था।
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना देहरादून के पटेल नगर इलाके की है। यहां कुलदीप सिंह नामक शख्स अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है। वह ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता है। कुलदीप शुक्रवार सुबह ऑटो रिक्शा लेकर घर से निकला था। शाम को पत्नी भी बाजार चली गई। उसके बाद घर में सिर्फ बेटा कार्तिक और बेटी थी। दोनों बच्चे घर के बेडरूम में खेल रहे थे। इसी बीच कार्तिक ने कुत्ते का पट्टा उठाया और उससे खेलने लगा। उसने पट्टे को दरवाजे के ऊपर से फेंका तो उसका एक छोर दूसरी तरफ कुंडे में फंस गया।
इसके बाद उसने पट्टे के दूसरे छोर को अपने गले में पहन लिया। इसके बाद कार्तिक जरा नीचे झुका, तो पट्टा उसके गले में कस गया और वह तड़पने लगा। कार्तिक की बहन ने इस फंदे को खोलना चाहा, लेकिन वह असफल रही। बच्ची चिल्लाते हुए घर से बाहर निकली और पड़ोसियों को ये बात बताई। सूचना पाकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्तिक के गले से पट्टा निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर आईएसबीटी चौकी से पुलिस टीम पहुंची। पटेलनगर के एसएचओ सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि हो सकता है कि बच्चे का पैर फिसलने से पट्टा उसके गले में कस गया होगा। उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) पूरे मामले की जांच कर रही है।
Also Read- अंकिता भंडारी हत्याकांड में नया मोड़, पिता ने वकील पर दोषियों को बचाने का लगाया आरोप
भाई को याद कर रो रही बच्ची, मां की हालत बेसुध
पटेल नगर के एसएचओ (SHO) सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि हादसे के वक्त कार्तिक के साथ केवल उसकी छोटी बहन ही थी। उससे बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह बात करने की हालत में नहीं है। उससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर यह घटना कैसे हुई। फिलहाल वह अपने भाई को याद करते हुए रो रही है। बच्चे की मां की हालत भी बेसुध है।
Also read- हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, राहुल गांधी को बताया अभिमन्यु