उत्तराखंड में कई जगह महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.5 रही तीव्रता

उत्तराखंड (Uttarakhand) में रविवार को (यानी आज) भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल आए। ये झटके देहरादून, मसूरी से लेकर उत्तरकाशी तक महसूस किए गए।;

Update: 2022-11-06 03:54 GMT

उत्तराखंड (Uttarakhand) में रविवार को (यानी आज) भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल आए। ये झटके देहरादून, मसूरी से लेकर उत्तरकाशी तक महसूस किए गए है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार, आज सुबह 8.33 बजे देहरादून, उत्तरकाशी और टिहरी जिलों में भूकंप आया।

इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई। भूकंप का असर भारत और चीन दोनों में हुआ है। इसका केंद्र चिन्यालीसोर से 35 किमी दूर बताया जा रहा है। डीएम अभिषेक रूहेला ने आपदा प्रबंधन संचालन केंद्र को सभी तहसीलों से जान-माल के नुकसान की जानकारी लेने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि आज तक कहीं से जान-माल की कोई सूचना नहीं मिली है। सभी तहसीलों से जानकारी ली जा रही है।

बता दें इससे पहले 8 अक्टूबर 2022 को पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी इलाके में भूकंप आया था। जिसकी तीव्रता 3.9 तीव्रता और गहराई 10 किमी थी। उत्तरकाशी में 2 अक्टूबर 2022 को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता 2.5 रिक्टर थी।

Tags:    

Similar News