उत्तराखंड: स्कूल खुलने को लेकर शिक्षा मंत्री का बयान, कहा ऑनलाइन पढ़ाने वालों को फीस देना अनिवार्य

प्रदेश में गुरुवार को शिक्षा मंत्री ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा पास कराए गए किसान बिल का सर्मथन किया। साथ ही उन्होंने साफ कह दिया कि स्वास्थ्य विभाग से बातचीत करके ही स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा।;

Update: 2020-09-24 13:36 GMT

उत्तराखंड में गुरुवार को शिक्षा मंत्री ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा पास कराए गए किसान बिल का सर्मथन किया। साथ ही उन्होंने साफ कह दिया कि स्वास्थ्य विभाग से बातचीत करके ही स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि जब से प्रदेश में लॉकडाउन लागू है, तब से स्कूल बंद चल रहा है। इस दौरान कई स्कूलों ने बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देना शुरू की है। अभी भी स्कूल न खुलने तक ऑनलाइन के जरिए ही पढ़ाई चलेगी।

इस ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पैंरेंट्स को ट्यूशन फ़ीस देनी ही पड़ेगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर आप फीस नहीं देंगे तो प्राइवेट स्कूल अपने स्टाफ को सैलेरी कैसे देगी। इस फैसले के बाद वे लोग विरोध नहीं करेंगे, जो स्कूलों के जबरन फ़ीस वसूलने की बात कह रहे थे।

हालांकि यह भी साफ कर दिया गया है कि स्कूल पेरेंट्स से ऑनलाइन क्लास फ़ीस के अलावा कोई और दूसरा चार्ज नहीं ले सकते हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आगे कहा कि फिलहाल उत्तराखंड में स्कूल नहीं खोले जाएंगे। 

प्रदेश में आगे की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ बातचीत किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री से भी चर्चा की जाएगी। अगर यहां के हालात पहले जैसे दिखे तो ही 30 सितम्बर के बाद स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा।

Tags:    

Similar News