Rudraprayag Landslide: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड, 19 लोग लापता, CM बोले- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Rudraprayag Landslide: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गुरुवार देर रात से भारी बारिश हो रही है। इसी बीच, गौरीकुंड में लैंडस्लाइड हुई है, जिसकी वजह से 13 लोग लातपा हो गए हैं। एनडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।;

Update: 2023-08-04 08:34 GMT

Rudraprayag Landslide: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गुरुवार देर रात से हो रही भारी बारिश से कहर बरपा है। गौरीकुंड (Gaurikund) में भूस्खलन की वजह से दो से तीन दुकानें नष्ट हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें तकरीबन 13 लोगों के लापता होने की संभावना है। इसकी जानकारी मिलने के बाद एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य (Rescue Operation) में जुट गई हैं। भारी बारिश के साथ-साथ पहाड़ियों से रुक-रुक कर गिर रहे पत्थरों के कारण राहत और बचाव प्रयासों में बहुत दिक्कत आ रही है।

लापता लोगों की पहचान

एक अधिकारी की तरफ से कहा गया कि लापता लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इनमें से कुछ लोग नेपाल (Nepal) के भी है। अभी तक कुछ लापता लोगों की पहचान विनोद, मुलायम, आशु, प्रियांशु चमोला, रणबीर सिंह, अमर बोहरा, उनकी पत्नी अनीता बोहरा, उनकी बेटियां राधिका बोहरा और पिंकी बोहरा के रूप में की गई। साथ ही, पृथ्वी बोहरा और जतिन भी शामिल हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिए रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि कल रात हमें जानकारी मिली कि 13 लोग लापता हैं, इसलिए हम तलाशी अभियान चला रहे हैं और जरूरी मदद मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लापता लोगों के रिश्तेदारों से भी संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं। मदद के लिए बचाव अभियान भी चला रहे हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें भी वहां पर तैनात हैं। धामी ने कहा कि हम निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने सचिवालय में रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने का निर्देश दिया।

Also Read: उत्तराखंड में भीषण लैंडस्लाइड, तीन लोग घायल, कई लापता

उत्तराखंड में आज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड (Uttarakhand) के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पौडी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और देहरादून में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, चमोली, नैनीताल, चंपावत, अल्मोडा और बागेश्वर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

Tags:    

Similar News