उत्तराखंड में व्यावसायिक शिक्षा के लिए पोर्टल की शुरुआत, किसानों की बेटियों को मुफ्त में मिलेगा लाभ

उत्तराखंड में व्यावसायिक शिक्षा के लिए एक पोर्टल शुरू किया गया है। इसके तहत गरीब किसानों की बेटियों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान किया जाएगा।;

Update: 2020-06-16 11:57 GMT

उत्तराखंड सरकार ने गरीब किसान बेटियों को व्यावसायिक शिक्षा (Vocational Education) से जोड़ने के लिए एक नई पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल के तहत इच्छुक बेटियां व्यावसायिक शिक्षा के लिए आवेदन कर सकती है।

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि नंद बहुगुणा फाउंडेशन और इनर व्हील संस्था के माध्यम से एक नई पहल की शुरूआत है। इस शिक्षा पर लगने वाला शुल्क और अन्य खर्च संस्था द्वारा वहन किया जाएगा। किसान की बेटियां www.pra-nee.org पर जाकर आवेदन कर सकती है।

नंद बहुगुणा फाउंडेशन के ट्रस्टी सुधीर बहुगुणा ने बताया कि शुरूआत में कम से कम 20 प्रतिभाशाली बेटियां को सरकारी कॉलेजों में व्यावसायिक शिक्षा के लिए फीस और अन्य खर्चों में आर्थिक मदद दी जाएगी।

Also Read-Coronavirus: उत्तराखंड सरकार ने प्रवासियों के लिए दिए 110 करोड़ रुपये

कृषि मंत्री का कहना है कि गरीब किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते, वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे सकते हैं। इसलिए उनकी प्रतिभाशाली बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार उनकी शिक्षा में मदद करेगी। इसके अलावा अन्य खर्चो में भी मदद की जाएगी।

कोरोना के 67 नए केस 

बता दें कि उत्तराखंड में मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कोरोना के 67 नए केस सामने आए हैं। इनमें से टिहरी में 14, देहरादून में 12, अल्मोड़ा में 10, हरिद्वार में 8, नैनीताल और पौड़ी में दो-दो, पिथौरागढ़ में सात, ऊधमसिंहनगर में आठ और उत्तरकाशी में चार मामले आए हैं।

इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1912 पर पहुंच गई। वहीं, अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इनमें से 1195 लोग ठीक हो चुके हैं। अब राज्य में 680 एक्टिव केस ही बचे हैं।  

Tags:    

Similar News