केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी, फिर शुरू हुआ पंजीकरण
उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि मौसम के वजह से पंजीकरण पर लगी रोक को अब हटा दिया गया है। अब लोग यात्रा के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं।;
Kedarnath Dham: उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि मौसम के वजह से पंजीकरण पर लगी रोक को अब हटा दिया गया है। अब लोग यात्रा के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में पिछले कुछ दिनों से मौसम और भक्तों के भीड़ को देखते हुए पंजीकरण पर रोक लगा दिया गया था। अब वहां के नोडल अधिकारी और संयुक्त निदेशक योगेश गंगवार ने एक बार फिर से पंजीकरण शुरू होने की जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक, केदारनाथ धाम में 22 हजार से लेकर 25 हजार तक भक्त रोज दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इस वर्ष अब तक 16.26 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस वर्ष केदारनाथ में सबसे अधिक लोगों ने दर्शन किया। इस वर्ष कुल 5.60 लाख लोगों ने दर्शन किया हैं। वहीं बद्रीनाथ (Badrinath) में 4.39 लाख, गंगोत्री (Gangotri) में 3.24 लाख और यमुनोत्री में 2.93 लाख लोगों ने दर्शन किया है।
यह भी पढ़ें : Atiqe की मौत के बाद भी नहीं थम रहा उसके गुर्गों का आतंक, चकिया में रंगादारो का धांय - धांय
हेली सेवा के नाम पर किया जा रहा भक्तों को ठगने का काम
बता दें कि चार धाम यात्रा शुरू होने के साथ-साथ वहां भक्तों को ठगने का भी काम किया जा रहा है। इस कारण भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा ठगी केदारनाथ के लिए हेली सेवा (heli service) के नाम पर किया जा रहा है। जहां फर्जी साइट के द्वारा टूरिज्म के नाम पर ठगी की जा रही है। इसको लेकर उत्तराखंड साइबर क्राइम (uttarakhand cyber crime) पुलिस के पास देशभर से कई मामले दर्ज कराए जा चुके हैं। साइबर क्राइम पुलिस के सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि बुकिंग के लिए जितना भी फर्जी अकाउंट है वो सोशल मीडिया के द्वारा फर्जी टिकट भेज कर चूना लगाने का काम करते हैं। इसमें भक्त जल्दी दर्शन करने के चक्कर में गलती कर बैठते हैं और उनके साथ धोखा हो जाता है ।