कॉर्बेट अभ्यारण्य में आदमखोर बाघ ने एक युवक को मौत के घाट उतारा

उत्तराखंड के कॉर्बेट अभ्यारण्य में एक बाघ ने युवक को मार डाला है। बताया जा रहा है, रामनगर के खटारी गांव के रहने वाला 32 वर्षीय युवक नफीस को एक आदमखोर बाघ ने मार डाला;

Update: 2022-12-25 13:44 GMT

उत्तराखंड के रामनगर के खटारी गांव के रहने वाला 32 वर्षीय युवक नफीस को एक आदमखोर बाघ ने मार डाला। सीटीआर के निदेशक धीरज पांडेय ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि 32 वर्षीय नफीस रामनगर के खटारी गांव का रहने वाला है। उत्तराखंड के कॉर्बेट अभ्यारण्य के एक बाघ ने युवक को मार डाला है। इस घटना की जानकारी रविवार को एक अधिकारी ने दी।

धीरज पांडेय ने बताया कि बाघ ने नफीस को आधा ही खाया हुआ था। नफीस का आधा खाया हुआ शव रविवार  को पानोद नहर पर बने पुल से 150 मीटर दूर बरामद किया गया। पांडेय ने कहा कि नफीस अपने दोस्तों के साथ शनिवार की शाम जब शराब पी रहा था तब बाघ नफीस को खींचकर जंगल में ले गया और खा गया। धीरज पांडेय ने बताया कि नफीस रामनगर के खटारी गांव का निवासी था।

Tags:    

Similar News