उत्तराखंड चुनाव : पोस्टल बैलेट वीडियो वायरल मामले में चुनाव आयोग सख्त, पुलिस को दिए ये निर्देश
कांग्रेस (Congress ) नेता हरीश रावत (Harish Rawat) द्वारा सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के संबंध में चुनाव आयोग ( Election Commission) ने संज्ञान लेते हुए पिथौरागढ़ पुलिस (Pithoragarh Police) को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है।;
कांग्रेस (Congress ) नेता हरीश रावत (Harish Rawat) द्वारा सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के संबंध में चुनाव आयोग ( Election Commission) ने संज्ञान लेते हुए पिथौरागढ़ पुलिस (Pithoragarh Police) को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज (Case registered) कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पोस्टल बैलेट (Postal Ballot) में धांधली को लेकर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आसपास सेना के जवान खड़े हैं और आरोप है कि सभी पोस्टल बैलेट पर एक जवान मुहर लगा रहा है। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर यह वीडियो जारी किया और चुनाव आयोग से इस पर संज्ञान लेने को कहा था।
इस वीडियो के जारी होने के बाद से उत्तराखंड में हड़कंप मच गया था, और खासकर कांग्रेस नेता और उनके समर्थक इसे बीजेपी की साजिश बता रहे थे। जिससे कांग्रेसियों में भारी आक्रोश था। पुलिस (police) के अनुसार उक्त मामले में दीदीहाट विधानसभा (Didihat Assembly) से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीपपाल की ओर से मंगलवार को चुनाव आयोग और पुलिस को लिखित शिकायत दी गयी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात को दीदीहाट थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और वीडियो की सत्यता का पता लगाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है।