Uttarakhand Board 10th, 12th Result 2022: रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, 10वीं में मुकुल और 12वीं में दिव्या ने किया टॉप
उत्तराखंड बोर्ड ने सोमवार को 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एग्जाम का परिणाम जारी किया। 12वीं क्लास में के एग्जाम में 82.63 प्रतिशत छात्र पास हुए है। इंटरमीडिएट में छात्रओं ने बाजी मारी है। 85.38 छात्राएं पास हुई, जबकि बॉयज छात्र का रिजल्ट 79.74 प्रतिशत रहा है।;
उत्तराखंड बोर्ड(Uttrakhand Board) ने सोमवार को 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एग्जाम का परिणाम जारी किया। 12वीं क्लास में के एग्जाम में 82.63 प्रतिशत छात्र पास हुए है। इंटरमीडिएट में छात्रओं ने बाजी मारी है। 85.38 छात्राएं(Girls Student) पास हुई, जबकि बॉयज छात्र(Boy Student) का रिजल्ट 79.74 प्रतिशत रहा है।
10वीं क्लास में भी गल्र्स् स्टूडेंट्स ने बॉयज को पीछे छोड़ा है। 10वीं में 77.47 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल रहे है। इनमें 71.12 बॉयज और 84.06 प्रतिशत गल्र्स स्टूडेंट्स पास हुए है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी के मुताबिक, आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया गया हैं। शिक्षा बोर्ड की तरफ से 28 मार्च से 19 अप्रैल 2022 तक परीक्षाएं आयोजित की गई थी। प्रदेशभरी में 1333 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। जिनमें हाईस्कूल में 129778 और इंटरमीडिएट में 113164 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था।
इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में 82.63 प्रतिशत छात्र पास हुए है। हरिद्वार के मायापुर स्थित एसवीएमआईसी की छात्रा दिव्या रावत ने 12वीं में 485/500 यानी 97 फीसदी अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। चमोली के वांशुल बहुगुणा ने 96.80 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, हाईस्कूल में टिहरी गढ़वाल के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने हाईस्कूल 99 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है। जबकि बागेश्वर की छात्रा रवीना कोरंगा ने हाईस्कूल में 98.40 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है।