Agnipath scheme: 'अग्निपथ योजना' को लेकर देश में बवाल, उत्तराखंड के सीएम सेना सेवा समाप्ति के बाद देंगे यह मौका

Update: 2022-06-16 12:06 GMT

बिहार, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में सेना में भर्ती (Army recruitment) के लिए लाई गई 'अग्निपथ योजना' (Agneepath scheme) को लेकर गुरुवार को बवाल देखने को मिला है। बिहार में हिंसक प्रदर्शन हुए है। प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में आग लगा दी है। साथ ही पथराव भी किया है। इसके अलावा जगह—जगह विरोध में जाम भी लगाया गया है। जिसकी वजह से कई ट्रेनें रोक दी गई है। साथ ही ट्रेनों का टाइम भी बदल दिया गया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान जगह—जगह लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

यूपी(UP) के बुलंदशहर में पुलिस को लाठीचार्ज भी करनी पड़ी है। बुलंदशहर में युवाओं ने भुड़ चौराहा और खुर्जा में प्रदर्शन किया। इमौके से पुलिस ने आठ से अधिक छात्रों को हिरासत में लिया है। यहां उन्होंने दिल्ली—बदायूं nh91 रोड जाम कर भुड़ चौराहे पर ही बैठ गए थे। राजस्थान(Rajasthan), हिमाचल(Himachal) और हरियाणा(Haryana) समेत कई राज्यों में प्रदर्शन किया जा रहा है। उधर, केंद्र सरकार की तरफ से लाई गई 'अग्निपथ योजना' का उत्तराखंड(Uttrakhand) के सीएम पुष्कर सिंह धामी(CM Puskar Singh Dhami) ने स्वागत किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश में सेना में भर्ती होने से युवाओं में तिरंगे के प्रति सम्मान बढेगा। साथ ही राष्ट्र भक्ति भी बढ़ेगी। सीएम ने कहा कि युवाओं का सेना से विशेष जुड़ाव रहा हैं। उत्तराखंड के सैनिकों ने भारतीय सेना की शौर्य गाथाओं में इतिहास तक रचे है। राज्य सरकार अग्निवीरों की भारतीय सैन्य सेवा समाप्ति(Indian military service termination) के बाद राज्य में पुलिस, आपदा प्रबंधन व चार धाम यात्रा व्यवस्था में उत्तराखंड सरकार प्राथमिकता देगी। जिसके लिए जल्द ही नियमावली भी बनाई जाएगी।

सीएम ने कहा कि सेना में भर्ती होने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए यह बहुत ही लाभकारी होगी। इसके लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना से देश के ऊर्जावान युवाओं को प्रोत्साहन भरा है।



Tags:    

Similar News