Dehradun: भर्ती में धांधली को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस का लाठीचार्ज, CBI जांच की मांग

उत्तराखंड के देहरादून में परीक्षा में धांधली को लेकर छात्रों का प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। प्रदर्शन को खत्म करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो बदले में छात्रों ने भी पथराव कर दिया। पढ़िए क्या है छात्रों की मांग?;

Update: 2023-02-09 13:12 GMT

Dehradun Protest: भर्ती में धांधली कोई नई बात नहीं है। इसको लेकर आए दिन कोई न कोई खबर देखने या सुनने को जरूर मिलती रही है। उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून (Dehradun) से भर्ती परीक्षा में धांधली की खबर सामने आ रही है। जिसको लेकर छात्रों (Student) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छात्रों का यह प्रदर्शन कल शाम यानी 8 फरवरी से ही जारी है। वहीं ये प्रदर्शन धीरे-धीरे यह काफी विकराल रूप लेता दिख रहा है। छात्रों का आक्रोश इतना अधिक बढ़ गया है कि इससे पूरी यातायात व्यवस्था (Traffic System) ठप हो रही है। यहां से आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

छात्रों ने गांधी पार्क से घंटाघर (Gandhi Park to Ghantaghar) पहुंचकर जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस युवाओं समझाकर जाम खत्म करने का आग्रह किया, लेकिन छात्रों का आक्रोश अधिक बढ़ गया। इसके बाद पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए लाठीचार्ज (lathi charge on youth) भी किया। बदले में आक्रोशित युवाओं ने भी पुलिस पर पथराव (Stone Pelting) शुरू कर दिया। वहीं, जब चकराता (Chakrata) के विधायक प्रीतम सिंह (MLA Pritam Singh) छात्रों से मिलने पहुंचे तो युवाओं ने विधायक को घेर कर 'गो बैक' (Go Back) के नारे भी लगाए।

क्या है पूरा मामला?

बुधवार (Wednesday) यानी (8 फरवरी) की रात छात्र UKPSC और UKSSSC परीक्षा आयोग में सुधार की मांग को लेकर देहरादून (Dehradun) के गांधी पार्क में प्रदर्शन कर रहे थे। इस क्रम में बेरोजगार संघ (Unemployed Union) भी मौजूद थे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और बेरोजगार संघ के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई। जिसके बाद पुलिस ने छात्रों को हटाने के लिए हल्के बल का प्रयोग करते हुए कुछ छात्रों को हिरासत में भी ले लिया। इसके बाद से विवाद और भी बढ़ गया है। छात्रों का कहना है कि सरकारी नौकरियों में होने वाली परीक्षा धांधली मामले में जब तक सीबीआई की जांच नहीं हो जाती तब तक छात्रों का प्रदर्शन जारी रहेगा। छात्रों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद आज गुरुवार को हजारों की संख्या में छात्रों ने सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

छात्रों की मांग है कि धांधली में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और परीक्षा के लिए नकल रोधी कानून बनाया जाए। छात्रों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक कोई भी भर्ती परीक्षा न कराई जाए। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह ने कहा कि लोक सेवा चयन आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा करवाई गई तमाम परीक्षाओं में धांधली हुई है। इसलिए परीक्षा नियंत्रकों पर भी सख्त कार्रवाई की होनी चाहिए। 

Tags:    

Similar News