अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, आतंकवादी हमले में मारे गए मजदूरोें के लिए मांगी वित्तीय मदद
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होेंने मुर्शिदाबाद (Murshidabad) आतंकवादी हमले में मारे गए पांच मजदूरों के परिवार के लिए वित्तीय सहायता (Financial help) की मांग की है।;
लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी को एक चिट्ठी लिखी। जिसमें उन्होंने मुर्शिदाबाद आतंकवादी हमले में मारे गए 5 मजदूरों के परिवार के लिए वित्तीय मदद की मांग की है। चौधरी ने चिट्ठी में पीएम मोदी को लिखा कि मैं अनुरोध करता हूं कि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता की जाए। इसके अलावा अधीर रंजन चौधरी ने कहा मैं आपसे आग्रह करूंगा कि वहां स्थिति का आकलन करने के लिए कश्मीर में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने के मेरे सुझाव पर विचार करें।
बता दें कि मंगलवार शाम को कश्मीर में मुर्शिदाबाद के कुलगाम में आतंकवादियों ने पांच मजदूरों को निशाना बनाया था जिसमें पांच मजदूरों की मौंत हो गई थी। कुलगाम में आतंकियों द्वारा किया गया ये हमला उस वक्त हुआ जब यूरोपियन यूनियन के 28 सांसद कश्मीर के दौरे पर हैं। सांसदों के इस दौरे के कारण घाटी की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई थी जिससे आतंकी बौखला गए और लगातार आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App