Morning News Brief: आज देशभर में चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान, पीएम मोदी ने किया आह्वान

Update: 2023-10-01 02:08 GMT

Morning News Brief: आज की सबसे बड़ी खबर है देशभर में आज स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के दिग्गज नेता अभियान में शामिल होंगे। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना जाएंगे और हजारों करोड़ की परियोजनाओं का देंगे तोहफा। वहीं, एक खबर दिल्ली में बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग से जुड़ी हुई है।

आज की बड़ी खबरें...

आज देशभर में चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान, पीएम मोदी ने की है अपील

दिल्ली में आज बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

आज तेलंगाना जाएंगे पीएम मोदी, हजारों करोड़ की परियोजनाओं का देंगे तोहफा

राजस्थान चुनाव को लेकर सुबह 10 बजे जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा चुनाव आयोग

कल की बड़ी खबरें...

पीएम मोदी ने संकल्प सप्ताह की शुरुआत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के भारत मंडपम में देश में आकांक्षी ब्लॉकों के लिए 'संकल्प सप्ताह' नामक एक अद्वितीय सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे संबंधित खबर यहां क्लिक कर पढ़ें...

भारत के उच्चायुक्त को स्कॉटलैंड के गुरुद्वारे में जाने से रोका, INDIA ने ब्रिटेन के सामने उठाया मुद्दा

स्कॉटलैंड के एक गुरुद्वारे में 29 सितंबर को लोगों से मिलने गए भारतीय उच्चायुक्त दोराईस्वामी को खालिस्तानी समर्थकों ने अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद भारत ने इस मामले को ब्रिटेन सरकार के सामने रखा है। इससे जुड़ी खबर पढ़ें...

आदित्य-एल1 धरती से 9.2 लाख KM दूर पहुंचा, ISRO ने दिया ये अपडेट

आदित्य-एल1 मिशन (Aditya L1 Mission) के तहत भेजा गया अंतरिक्ष यान पृथ्वी के प्रभाव क्षेत्र से सफलतापूर्वक निकलकर 9.2 लाख किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर चुका है। यह लैग्रेंज प्वाइंट 1 (एल1) की ओर अपना रास्ता तलाश रहा है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...

Tags: