Kisan Mahapanchayat: 'आंदोलन के बिना MSP नहीं देगी सरकार', कृषि मंत्री संग बैठक के बाद बोले किसान नेता, किया ये बड़ा ऐलान

Kisan Mahapanchayat: किसान नेताओं ने कृषि मंत्री के सामने किसानों को पेंशन, खेती के लिए इस्तेमाल होने वाले बिजली के दाम, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट और एमएसपी गारंटी कानून समेत कई मुद्दों को रखा है।;

Update: 2023-03-20 08:43 GMT

राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में आज सोमवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देशभर से बड़ी तादाद में किसान एकजुट हो रहे हैं। यह महापंचायत संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर तले हो रही है। वहीं, किसान महापंचायत से पहले संयुक्त किसान मोर्चा का एक डेलिगेशन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने पहुंचा है।

किसान नेताओं ने किसानों को पेंशन, खेती के लिए इस्तेमाल होने वाले बिजली के दाम, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट और एमएसपी गारंटी कानून समेत कई मुद्दों को रखा है। किसान नेताओं और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ हो रही बैठक खत्म हो गई है। बैठक खत्म होने के बाद किसान नेता कृषि भवन से बाहर निकल आए हैं। किसान नेताओं ने इस दौरान कृषि मंत्री को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है। इसके साथ ही किसान नेता डॉ. दर्शन पाल ने कहा कि सरकार बिना आंदोलन के MSP नहीं देगी।

बता दें कि दिल्ली के रामलीला मैदान में आज सोमवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इस महापंचायत में देशभर से किसान पहुंच रहे हैं। इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए हैं। इस दौरान किसान नेताओं ने मांग की है कि एमएसपी पर गठित समिति को केंद्र सरकार भंग करे। वहीं, एसकेएम नेता दर्शन पाल ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार को 9 दिसंबर, 2021 को किसान नेताओं को लिखित में दिए गए आश्वासनों को पूरा करना चाहिए। इसके साथ ही किसानों के सामने लगातार बढ़ते संकट को कम करने के लिए प्रभावी कदम भी उठाने चाहिए।

किसान महापंचायत को लेकर दिल्ली में सुरक्षा और ट्रैफिक के दृष्टिकोण से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली बॉर्डर से लेकर रामलीला मैदान तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। रामलीला मैदान के आस-पास ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है। इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो।

Tags: