Kangana Ranaut को मिला Anil Vij का साथ, बोले- मुंबई किसी के खानदान का प्रदेश नहीं

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) ने कहा कि मुंबई भारत का हिस्सा है और कोई भी यहां आ-जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस प्रकार की धमकियां देते हैं उनके खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। विज ने कहा कि कोई किसी का गला नहीं दबा सकता न ही किसी की आवाज को रोक सकता है।;

Update: 2020-09-05 12:17 GMT

चंडीगढ़। अपने बयानों औऱ सुशांत की मौत (Death) पर लगातार बोलकर चर्चाओं में आई कलाकार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को अब हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का साथ मिल गया है। रनौत को शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena leader Sanjay Raut) द्वारा धमकी देने के मामले में गृहमंत्री विज ने शिवसेना को स्पष्ट शब्दों में करारा जवाब देते हुए कहा कि मुंबई किसी के खानदान का प्रदेश नहीं है। यहां सभी को जाने का अधिकार है।

गृहमंत्री अनिल विज ने संजय राउत से सवाल किया कि क्या मुम्बई उनके पिता जी की है या ये उनका खानदानी प्रदेश है? जो यहां किसी को घुसने नहीं देंगे। विज ने कहा कि मुंबई भारत का हिस्सा है और कोई भी यहां आ-जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस प्रकार की धमकियां देते हैं उनके खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। विज ने कहा कि कोई किसी का गला नहीं दबा सकता न ही किसी की आवाज को रोक सकता है।

विज ने मोमबत्तियां लेकर हर बात का विरोध करने वालों पर तंज कसते हुए कहा कि वैसे तो बात बात पर मोमबत्ती ब्रिगेड सड़कों पर आ जाता है, तो इस मामले में यह लोग क्यों नहीं बोल रहे हैं? अपने मेडल वापस क्यों नहीं कर रहे हैं? कंगना रनौत द्वारा सरकार से सुरक्षा की मांग करने पर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार को उन्हें सुरक्षा मुहैया करवानी चाहिए। विज ने कहा कि भारत देश प्रजातांत्रिक देश है। इसलिए कंगना जो बात अपनी रखना चाहती हैं उन्हें आजादी के साथ रखने देना चाहिए।

Tags: