OnePlus टेबलेट की दुनिया में मचाएगा गदर, लॉन्च होगा सबसे सस्ता Tablet

OnePlus जल्द ही अपने उपभोक्ताओं के लिए बहुत किफायती टैबलेट (cheapest tablet) लॉन्च करने वाला है। इस टैबलेट में कम दामों में आपको गदर फीचर मिलने वाला है। इसके नाम की भी घोषणा हो गई है। आप भी जानें..;

Update: 2023-09-05 12:57 GMT

OnePlus Cheapest Tablet: दुनिया टेक्नोलॉजी के मामले में दिन प्रतिदिन एडवांस होती जा रही है। आमतौर पर आपके पास मौजूद सेल फोन में भी कई सारे फीचर्स उपलब्ध हैं। तमाम लोग फोन में मौजूद कई फीचर्स का उपयोग नहीं कर पाते हैं। इस बीच वनप्लस ने एक नया ऐलान कर दिया है। वनप्लस अपने उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ा तोहफा देने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टैबलेट का नाम OnePlus Pad Go होगा। हालांकि, वनप्लस के पास वनप्लस पैड के रूप में बाजार में पहले से ही एक एंड्रॉइड टैबलेट है, लेकिन अपने कंज्यूमर को कंपनी से एक और काफी किफायती टैबलेट मिलने वाला है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

टैबलेट को मिलेगी सेलुलर कनेक्टिविटी

बता दें कि टैबलेट सेगमेंट को नए सिरे से बढ़ावा मिल रहा है। ऐसे में वनप्लस चाहता है कि उसके पास बाजार में एक किफायती टैबलेट भी हो, जिससे उसके उपभोक्ता कम दाम में भी खरीद सके। वनप्लस पैड गो (OnePlus Pad Go) के बारे में टिपस्टर के द्वारा साझा की जानकारी से पता चलता है कि इस टैबलेट को सेलुलर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसमें कुछ ऐसी खासियत होगी, जिसको आपने इस रेंज के अधिकांश टैबलेट में नहीं देखा है, भले ही उनमें से कुछ 5 जी चिप द्वारा संचालित होते हैं। 

वनप्लस पैड

बता दें कि वनप्लस पैड को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था, कीमत लगभग 37,999 थी। वहीं, OnePlus Pad Go उसके मुकाबले काफी किफायती होगा। हालांकि माना जा रहा है कि वनप्लस पैड गो में कुछ अपग्रेड भी हो सकता है। लेकिन, कीमत को कम करने के लिए यह जरूरी है कि कंपनी हार्डवेयर को कम करे। माना जा रहा है कि Go शब्द को कंपनी मॉडल से हटा दे। बता दें कि इसके दाम की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नई आई है कि जिससे आपको पता चल सके की इस नए टैबलेट का दाम कितना होगा। हालांकि, अब आगे देखने है कि इसके लॉंन्चिंग कब हो रही है। 

वनप्लस के पास बजट रेंज में नॉर्ड सीरीज़ है और यह संभव है कि वनप्लस नॉर्ड टैबलेट भविष्य में अपनी जगह बना सकता है। वनप्लस ने नॉर्ड लाइनअप को नई श्रेणियों के साथ विकसित और विस्तारित होते देखा है, इससे कंपनी को टैबलेट का होना आगे बढ़ने का सही तरीका लगता है।

Tags:    

Similar News