Happy Birthday Preity Zinta : न्यूड फोटो से लेकर सिंपल लुक्स तक प्रीति जिंटा के ये टॉप 10 फोटोज हो रहे वायरल

Happy Birthday Preity Zinta : प्रीति जिंटा 31 जनवरी को 45वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी। इस मौके पर सोशल मीडिया पर उनकी फोटो जबरदस्त वायरल हो रही है। इन फोटोज में प्रीति जिंटा का अलग-अलग लुक देखने को मिल रहा है। आप भी देखें प्रीति जिंटा के टॉप 10 वायरल फोटोज....;

Update: 2020-01-30 03:09 GMT

Happy Birthday Preity Zinta : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) 31 जनवरी को 45 साल की हो जाएंगी। उनका जन्म 31 जनवरी 1975 के दिन हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था। उनके पिता दुर्गानंद जिंटा आर्मी में थे, वहीं उनकी मां नीलप्रभा एक हाउसवाइफ थी। प्रीति की शुरूआती पढ़ाई शिमला के कॉन्वेंट ऑफ जीजस एंड मेरी बोर्डिंग स्कूल में हुई। प्रीति को साहित्य पढ़ने का काफी पसंद था। उनका झूकाव खेल की तरफ भी था, वो फ्री टाइम में बास्केटबॉल खेला करती थी। प्रीति ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग के तौर पर की। वहीं फिल्मों में कदम उन्होंने शेखर कपूर की फिल्म 'तारा रम पम पम' के जरिए रखा। बॉलीवुड में प्रीति ने अपनी एक्टिंग और दमदार लुक्स से जल्द ही जगह बना ली। आईये देखते है उनकी कुछ बेहद खूबसूरत...


प्रीति जिंटा जितनी खूबसूरत है, उतनी ही हॉट एंड बोल्ड है। इस फोटो में उनका बोल्ड लुक साफ देखते ही बन रहा है। इस फोटो को लोग काफी पसंद कर रहे है। फोटो क्लिक कराने का ये पोज फैंस को काफी पसंद आ रहा है, यही कारण है कि प्रीति जिंटा की ये फोटो सोशल मीडिया पर छाई रहती है।


प्रीति जिंटा की ये फोटो भी कुछ कम नहीं है। प्रीति जिंटा के बोल्ड लुक्स में नजर आ रही है। प्रीति के हाथ में कैमरे है, मानो वो फोटोग्राफी कर रही है। प्रीति ने वाइट टॉवल कैरी किया हुआ है। ये लुक देख लोग प्रीति जिंटा के फैन हुए जा रहे है। फोटो में प्रीति की आंखे बेहद खूबसूरत लग रही है।


प्रीति जिंटा की ये फोटो देखते ही आपको उनसे प्यार हो जाएगा। फोटो में नजर आ रहा है कि प्रीति जिंटा ने ने रेड कलर का टॉप पहना हुआ है, उसी कलर में उन्होंने सिर पर स्कार्फ भी बांधा हुआ है। हाथो में पेटिंग ब्रश है, और दूसरा ब्रश उन्होंने अपने गुलाबी होठों के बीच दबाया हुआ है। ये फोटो भी तहलका मचा रही है।


प्रीति जिंटा का ये न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर कहर ढा रहा है। प्रीति जिंटा इस फोटो में नहाती हुई नजर आ रही है। उनकी बॉडी पर येलो कलर के फूलों की पंखु़ड़ी साफ नजर आ रही है और चेहरे पर आ रही बालों की लटें फैंस को घायल कर रही है। प्रीति का ये फोटो सोशल मीडिया पर अपना खूब वायरल हो रहा है।


प्रीति जिंटा का ये फोटो ऑल टाइम लोगों की फेवरेट लिस्ट में ऐड होता है। फोटो में प्रीति जिंटा की स्माइल इतनी कातिलाना है कि जिसने भी ये फोटो देखी वो उनके स्माइल पर फिदा हो गया। प्रीति जब स्माइल करती है, तो उनका डिंपल दिवाना बनाने के लिए काफी होता है। फोटो में प्रीति ने पिंक कलर की टीशर्ट पहनी हुई है।


प्रीति जिंटा की इस फोटो को लेकर क्या कहेंगे आप.... यकीनन, तारीफ के लिए आपके पास शब्दों की कमी हो जाएंगी और हो भी क्यों नहीं... फोटो लाजवाब जो है। फोटो में प्रीति जिंटा ने वाइट कलर का टॉप और मल्टी कलर की मिनी स्कर्ट पहनी हुई है। साथ में जैकेट भी है, जिसे पोज के लिए शोल्डर से नीचे रखा गया है।


प्रीति जिंटा का ये न्यूड फोटो भी बाकी फोटोज के एक कदम आगे है। इस फोटो को खेल प्रेमी से लेकर बॉलीवुड फैंस तक सभी पसंद करते है। प्रीति जिंटा ने ब्लैक कलर की किंग्स इलेवन पंजाब की टीशर्ट को हाथों में पकड़ा हुआ है। आपको बता दें कि प्रीति जिंटा, किंग्स इलेवन पंजाब की को-ऑनर है। मैच में वो अपने टीम को सपोर्ट करती हुई अक्सर दिखाई देती रहती है।


प्रीति जिंटा का ये लुक भी लोगों पर कहर झा रहा है। फोटो में प्रीति ने ट्रांसपेरेंट टॉप के साथ ब्लैक जीन्स कैरी की हुई है। इसके साथ ही ब्लैक लेदर जैकेट भी पहनी हुई है। फोटो में प्रीति ने कर्ली हेयर किए हुए है, जो उनपर काफी जच रहे है। इस फोटो में उनका बोल्ड अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।


प्रीति जिंटा का ये लुक कही आपकी जान ना ले जाए, प्रीति इस फोटो में काफी बोल्ड एंड हॉट लग रही है। प्रीति का ये फोटोशूट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। फोटो में वो कार चलाती हुई नजर आ रही है, हवा में उड़ते उनके बाल और उनका शेरनी अंदाज देख लोग अपना दिल प्रीति को दे बैठे है।


प्रीति जिंटा का ये लुक भी गजब है। इस फोटो में उनका सिंपल लुक भी लोगों की जान ले रहे है। फोटो में प्रीति ने वाइट टॉप, ब्लैक जैकेट और ब्लू जीन्स कैरी की हुई है। जैकेट के साथ उन्हें ब्लैक कलर की स्टाइलिश बैल्ट लगाई हुई है। उनका लाइट मेकअप फोटो में जान डाल रहा है, वहीं हल्क मुस्कान में वो बेहद प्यारी लगती है।

Tags:    

Similar News