बॉलीवुड की Hot मम्मी करीना कपूर खान, कभी स्कर्ट तो कभी साड़ी पहन बना रही लोगों को दिवाना
करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे Hot मम्मी है। करीना कपूर कभी स्कर्ट तो कभी साड़ी पहन कर लोगों को अपना दिवाना बना रही है।;
करीना कपूर खान को फैंस आज उनके 40वें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे है। करीना कपूर का जन्म 21 सितंबर, 1980 को मुंबई में हुआ था। करीनी का निक नेम 'बेबो' है। करीना कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 'रिफ्यूजी' फिल्म से की थी। करीना आज टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है। करीना फिल्मों के अलावा, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहती है। करीना प्रेग्नेंट है, वो दूसरी बार मां बनने वाले है। करीना कपूर अपने लुक्स को लेकर भी लोगों के दिलों में छाई रहती हैं। आज हम आपको करीना उर्फ बेबो के टॉप 10 स्टाइलिश लुक्स दिखाते है।
उफ्फ! ये कातिल अदाएं
ऑफ शॉल्डर ड्रेस में लग रही बेहद कमाल
गाउन में करीना का खास अंदाज
हॉट लुक्स देख लोग हुए फैन
येलो ड्रेस में लग रही बेमिसाल
मिनी स्कर्ट में बेबो का लुक
रेड ड्रेस में करीना लग रही राजकुमारी
ब्लैक ड्रेस में जच रही करीना कपूर
बेबो ने पहनीं 'बेबो' वाली साड़ी
लांग स्कर्ट में करीना का दिलकश अंदाज