Rajesh Khanna Birthday: राजेश खन्ना के 10 दमदार डायलॉग्स, जिन्हें सुनकर सीटी बजाने लगेंगे आप
राजेश खन्ना ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। उनके डायलॉग्स भी काफी मशहूर रहे है, फिर चाहे वो 'आनंद' फिल्म का डायलॉग 'बाबू मोशाय जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं' हो... या फिर 'अमर प्रेम' फिल्म का 'पुष्पा आई हेट टियर्स' हो.. उनतके बेहतरीन डायलॉग्स आज भी याद किए जाते है।;
अपने दौर के सुपरस्टार बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना की 29 दिसबंर को 77वीं जयंती है। उनके जयंती के मौके पर फैंस राजेश खन्ना को बेहद याद कर रहे है। 29 दिसंबर 1942 को राजेश खन्ना का जन्म पंजाब के अमृतसर शहर में हुआ था। राजेश खन्ना को स्कूल के दिनों से एक्टिंग करने का बड़ा शौक रहा है। राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में 163 फिल्में की और 17 शार्ट फिल्मों में काम किया। उनके डायलॉग्स भी काफी मजेदार रहे, जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं।
फिल्म 'आनंद' - 'बाबू मोशाय जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं'
फिल्म 'अमर प्रेम' - 'मैंने तुमसे कितनी बार कहा पुष्पा मुझे ये आंसू नहीं देखे जाते... आई हेट टियर्स'
फिल्म 'नमक हराम' - 'मैंने तेरा नमक खाया हैं, इसलिए तेरी नजरों में नमक हराम जरूर हूं'
फिल्म 'सफर' - 'मैं मरने से पहले मरना नहीं चाहता'
फिल्म 'रोटी' - 'इंसान को दिल दे, दिमाग दे, जिस्म दे पर कमबख्त ये पेट न दे'
फिल्म 'अराधना' - 'एक छोटा सा जख्म बहुत गहरा दाग बन सकता है'
फिल्म 'अवतार' - 'सेठ जिसे तुम खरीदने चले हो उसके चेहरे पर लिखा है नॉट फॉर सेल'
फिल्म 'बावर्ची' - 'लोग जिंदगी का सबसे छोटा.. सबसे कीमती लब्ज भूल गए है.. प्यार'
फिल्म 'अमर दीप' - 'प्यार तो न बिकने की चीज है, न खरीदने की चीज है... बस करने की चीज है'
फिल्म 'हाथी मेरे साथी' - 'इस दुनिया में दो टांग वाला जानवर सबसे ज्यादा खतरनाक जानवर है'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App