India vs Australia 4th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 का चौथा मुकाबला आज, जानें दोनों टीम के संभावित प्लेइंग-11
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। चौथा मुकाबला भारत के लिए अहम होगा।;
India vs Australia 4th T20 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। चौथा मुकाबला भारत के लिए अहम होगा। अगर आज टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतती है तो वह पाकिस्तान को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशल मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी। इस मैच के लिए टॉस शाम 6:30 बजे होगा। इसके बाद सात बजे से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मैच खेला जाएगा।
दरअसल, भारत पांच मैचों की सीरीज में भारत पहले दो मुकाबले अपने नाम कर चुका है। जबकि, ऑस्ट्रेलिया ने इस टी20 सीरीज को एक ही मुकाबला जीता है। वैसे तो भारत के पास एक और मौका है, अगर भारत आज के मुकाबले में जीत हासिल कर लेगा तो भारतीय टीम सीरीज हासिल कर लेगी और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लेगी। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतती है तो अगले मुकाबले में भारत की मुश्किलें बढ़ सकती है।
ग्लेन मैक्सवेल ने दिलाई थी ऑस्ट्रेलिया को जीत
बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल ने तीसरे टी20 सीरिज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी। मैक्सवेल ने महज 48 गेंदों में भारत के खिलाफ 104 रन बनाते थे। भारत ऑस्ट्रेलिया से 5 विकेट से हारा था। भारत फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। उम्मीद है कि मेन इन ब्लू अपने प्लेइंग 11 में एक बदलाव कर सकता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि श्रेयस अय्यर उप-कप्तान के रूप में टीम में शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि अय्यर भारत की प्लेइंग 11 में तिलक वर्मा की जगह ले सकते हैं। वहीं प्रसिद्ध कृष्ण के 4 ओवर में 68 रन लुटाने के बाद, दीपक चाहर के उनकी जगह लेने की संभावना है। इसके अलावा, मुकेश कुमार जिन्होंने अपनी शादी की वजह से तीसरे टी20 मैच नहीं खेला था। उम्मीद है कि वह आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।
भारत के संभावित प्लेइंग 11:
-यशस्वी जयसवाल
-रुतुराज गायकवाड़
-ईशान किशन (विकेटकीपर)
-सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
- तिलक वर्मा या श्रेयस अय्यर
- रिंकू सिंह
-अक्षर पटेल
-रवि बिश्नोई
- अर्शदीप सिंह
- मुकेश कुमार या दीपक चाहर
-प्रसिद्ध कृष्णा या आवेश खान
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11:
- ट्रैविस हेड
-मैथ्यू शॉर्ट
-बेन मैकडरमॉट
-जोश फिलिप
-टिम डेविड
-आरोन हार्डी
- मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान)
-नाथन एलिस
- तनवीर संघा
- केन रिचर्डसन/बेन ड्वारशुइस
-जेसन बेहरेनडॉफ
India vs Australia 4th T20 Match : कहां देख सकेंगे आप
इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर होगा। इसके अलावा Jio Cinema पर भी आप India vs Australia के टी20 चौथे मुकाबले को देख सकते है।
ये भी पढ़ें- मैक्सवेल ने फिर खेली तूफानी पारी, 48 गेंदों पर बनाएं 104 रन, भारत से छीन ली जीत