IND vs PAK T20: कोहली की सेना को पाकिस्तान के इन 3 खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान, जाने कौन हैं ये खिलाड़ी

IND vs PAK T20: कोहली की सेना को पाकिस्तान के इन 3 खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान, जाने कौन हैं ये खिलाड़ी
X
टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा। भारत और पाक के बीच खेले जाने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले में रोमांच हमेशा अपने चरम पर होता है। जानें पाकिस्तान के वो कौन से 3 खिलाड़ी हैं जो इस महामुकाबले में टीम इंडिया पर भारी पड़ सकते हैं।

टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीम इंडिया ने अपना विश्व कप अभियान शुरू करने से पहले पिछले दो वार्म-अप मैचों में इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हराकर धमाकेदार प्रदर्शन किया है। वहीं पाकिस्तान का अभ्यास मैचों का प्रदर्शन भारत जितना शानदार नहीं रहा। वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान को जीत मिली, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा। कुछ भी हो भारत और पाक के बीच खेले जाने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले में रोमांच हमेशा अपने चरम पर रहा है। जानिए पाकिस्तान के वह कौन से 3 खिलाड़ी हैं, जो इस महामुकाबले में टीम इंडिया पर पड़ सकते हैं भारी...

1. बाबर आजम

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। विराट कोहली के मुकाबले बाबर का कवर ड्राइव बेहतर होता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में भले ही बाबर आजम जल्दी आउट हो गए लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने में सफल रहे थे। उनकी गिनती टॉप खिलाड़ियों में की जाती है बाबर आजम जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते है उससे भारत को सतर्क रहना होगा। इसके अलावा बाबर आजम पहली बार भारत के खिलाफ टी-20 मुकाबला खेलने उतरेंगे।

2. शोएब मलिक

टेस्ट और वनडे को अलविदा कह चुके शोएब लंबे अरसे से पाकिस्तान की टी20 इंटरनेशनल टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। दोनों टीमों में देखा जाए तो शोएब मलिक के जितना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अनुभव वाला दूसरा कोई क्रिकेटर नहीं है। शोएब मलिक (Shoaib Malik) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का काफी ज्यादा अनुभव है। भारत के खिलाफ शोएब मलिक ने 8 टी-20 मैचों में 164 रन बनाए हैं जिनमें उनका एक अर्धशतक भी शामिल है। ऐसे में ये देख पाना बड़ा ही दिलचस्प होगा की भारतीय गेंदबाज शोएब को कितनी जल्दी आउट कर देंगे। वह मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज हैं और तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं।

3. मोहम्मद हफीज

मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) भी पाकिस्तान के शानदार बल्लेबाजों में एक माने जाते हैं। भारत के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज मोहम्मद हफीज हैं। हफीज ने भारत के खिलाफ सात मैच खेले है जिनमें उनके नाम 156 रन दर्ज हैं। मोहम्मद हफीज ने भारत के खिलाफ दो अर्धशतक भी लगाए। हफीज क्रीज पर रुकने के बाद हवाई शॉट्स खेलना पसंद करते हैं। ऐसे में भारतीय गेंदबाज हफीज को जल्दी से आउट करना चाहेंगे।

Tags

Next Story