भारत को गोल्ड दिलाने वाले खिलाड़ियों को लेकर आनंद महिंद्रा ने कही ये बड़ी बात, लोग बोले छा गए गुरु
आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर कभी मोटिवेशनल वीडियो शेयर करते है तो कभी मोटिवेशनल थॉट्स। अब उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक और दिल छू लेने वाली बात कही है।;
इंग्लैंड (England) के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ खेलों (Commonwealth Games) का सिलसिला जारी है। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत (India) की झोली में एक के बाद एक मेडल की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी तक भारत के पास कुल 6 मेडल आ चुके हैं। जिनमें से तीन गोल्ड मीराबाई चानू (Mirabai Chanu), अचिंता शेउली और जेरेमी लालरिनुंगा भारत ले लिए लेकर आए है। तो वहीं बिंदियारानी देवी और संकेत सरगर ने सिल्वर मेडल देश के नाम किया। इसके अलावा गुरुराजा पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
इन सबकी जीत के बाद नेता से लेकर अभिनेता तक हर किसी ने इनको बधाई दी। वहीं अब इस सिलसले में बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी एक ट्वीट किया है। ये तो हम सब जानते ही है कि आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया (Social Media) पर कितने एक्टिव रहते है। वो कभी मोटिवेशनल वीडियो शेयर करते है तो कभी मोटिवेशनल थॉट्स। अब आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक और दिल छू लेने वाली बात कही है।
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि मंडे मोटिवेशन इससे बेहतर और क्या हो सकता है। देश के 3 खिलाड़ियों ने हमें दिखाया कि कैसे जिंदगी के बोझ को सोना के रूप में बदल सकते हैं। सोशल मीडिया पर यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस ट्वीट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहें हैं। भारत के वेटलिफ्टर्स ने इस बात को एक बार फिर सच साबित कर दिया कि अगर कड़ी मेहनत की जाए तो आप जरुर इतिहास रच सकते हैं।
आनंद महिंद्रा का ये ट्वीट देखते ही देखते काफी वायरल हो गया। उनके इस ट्वीट पर बहुत से लोगों ने कमेंट भी किए। एक यूजर ने लिखा कि वाकई में ये मंडे मोटिवेशन है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि आनंद महिंद्रा हमेशा सबको अपनी बातों से प्रभावित करते हैं।